अखिलेश और प्रियंका जब एक-दूसरे को हाथ हिला रहे थे तब बज रहा गाना सुना क्या ?

Jayesh Jetawat, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 10:33 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बुलंदशहर में गुरुवार को रोड शो टकराया तब बज रहा समाजवादी पार्टी का चुनावी गाना आपने सुना क्या?
बुलंदशहर में अखिलेश यादव-जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी का रोड शो टकराया

मेरठ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो टकराया. उस वक्त जो गाना बज रहा था, वो आपने सुना क्या? दरअसल ये अखिलेश यादव का चुनावी सॉन्ग है. इसे यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बनाया गया है. अखिलेश यादव का चुनावी गाना बज रहा था. 'जनता पुकारती है, अखिलेश आइए' गाने को बॉलीवुड सिंगर अल्तमश फरीदी ने गाया है. सपा के सभी रोड शो में अभी ये गाना बज रहा है.

बुलंदशहर के जहांगीराबाद में गुरुवार को अखिलेश यादव और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी साथ में रोड शो कर रहे थे. तभी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो भी वहां से गुजरा. दोनों का रोड शो आमने-सामने आकर रुक गया.

प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव दोनों ने एक-दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. ये नजारा देख दोनों पार्टियों के समर्थक खुशी से झूम उठे और तालियों एवं नारेबाजी के साथ अभिवादन करने लगे.

बुलंदशहर में अखिलेश-जयंत और प्रियंका गांधी का रोड शो टकराया, नारे-तालियों के बीच अभिवादन

जब प्रियंका गांधी का रोड शो अखिलेश यादव की चुनावी यात्रा से टकराया तब सपा के रथ में 'जनता पुकारती है, अखिलेश आइए' गाना बज रहा था. सपा समर्थक इस गाने पर नाच रहे थे.  

यहां देखें पूरा गाना-

इस गाने को खासतौर पर विधानसभा चुनाव के लिए कंपोज किया गया है. इसमें राममनोहर लोहिया की विचारधारा के साथ पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं का जिक्र किया गया है. सपा की अधिकतर प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावी रैलियों और रोड शो में ये गाना सुनने को मिल रहा है. सपा के लगभग हर कार्यकर्ता की जुबान पर ये गाना है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें