मेरठ: सड़कों की खराब हालत को लेकर समाजवादी पार्टी का कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन, रखी ये मांग
- मेरठ में सड़कों की खराब हालत को लेकर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कमिश्नरी चौराहे से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.

मेरठ: मेरठ में समाजवादी पार्टी के नेता बदर अली के नेतृत्व में सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से कलेक्ट्रेट तक जुलूस कर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी का झंडा बैनर लेकर कलेक्ट्रेट के सामने काफी देर कर सड़क मरम्मत की मांग पर प्रदर्शन किया.
समाजवादी पार्टी के नेता बदर अली ने कहा कि मेरठ में सड़कें जर्जर हो चुकी है. बारिश के कारण सड़कों में गड्ढे बन गए हैं. खराब सड़क के कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. इसके अलावा लोगों को आने जाने में काफी परेशािनयों का सामना करना पड़ रहा है. सपा नेताओं ने कलेक्ट्रेट से सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की. साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधी: दिन दिहाड़े गोली मारकर दो बदमाशों ने लूटी बाइक
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि, सड़कों की खस्ताहाल की समस्या से नगर निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक समाधान नहीं हो सका. सपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि लिसाड़ी गेट इलाके में सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. श्याम नगर रोड, अंजुम पैलेस से नूर नगर की पुलिया, फतेहुल्लहपुर, ईदगाह चौराहे से जैन मंदिर तक, मदीना कॉलोनी, लिसाड़ी रोड पर 40 फुट और 20 फुट रोड, इसके अलावा लिसाड़ी गेट चौराहे से पूर्व इलाही बख्श की सड़कें जर्जर हालत में हैं. इन सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए. मांग पूरी नहीं होने पर सपा नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अन्य खबरें
मेरठः प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मुफ्त अन्न योजना में घोटाले के विरोध में शिवसेना का प्रदर्शन
मेरठ: भ्रष्टाचार मामले में इंस्पेक्टर की हो सकती है बर्खास्तगी, जांच रिपोर्ट का इंतजार