मेरठ: 19 जनवरी को पुलिस के खिलाफ महापंचायत करेगा सर्वसमाज
- सर्वसमाज ने 19 जनवरी को मेरठ में महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है. जानकारी के अनुसार यह महापंचायत पुलिस के खिलाफ होगी. एक गांव के लोगों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए है.
_1610681776328_1610681781150.jpg)
मेरठ: शहर के परतापुर थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को काजमाबाद गून गांव में जनजागरण यात्रा निकालने पर बवाल हो गया. बवाल में दो पक्ष भिड़ गए. वीएचपी पदधिकारी अर्चित जिंदल ने कुछ गांवों वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया. वहीं इस बात से नाराज ग्रामीणों 19 जनवरी को सर्वसमाज की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी कोई बात नहीं सुन रही. साथ ही झूठे मुकदमा बनाकर उनको फंसाया जा रहा है.
कया है मामला
12 जनवरी को काजमाबाद गून में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण यात्रा निकल रही थी. इसी दौरान गांव में ही एक महिला की मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा. ग्रामीणों ने रैली में बज रहे डीजे के बंद करने के लिए कहा. इस बात को लेकर दो पक्षों में बहस होने लगी. देखते ही देखते दोने पक्ष आपस में भिड़ गए. इस बवाल में दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीथ और पथराव हुए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. गांवो वालो ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि थाना पहुंचने पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.
विभाग के ही अफसर निकले भ्रष्ट तो CBI ने अपने अधिकारियों के आवासों पर की छापेमारी
वहीं इस मामले में वीएचपी पदधिकारी अर्चित जिंदल ने कुछ गांवो वाले के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. इस बात से नाराज होकर गुरुवार को ग्रामीणों ने 19 जनवरी को सर्वसमाज की महापंचायत बुलाने का ऐलान किया है. गांवो वाले ने कहा अब इस समस्या का समाधान महापंचायत में ही किया जाएगा.
यूपी: कुंभ और माघ मेला के लिए श्रद्धालुओं को मिली ट्रेनों और बसों की सौगात
वैक्सीनेशन पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, CM योगी पहले खुद लें वैक्सीन
अन्य खबरें
आज से केंद्र सरकार की भेजी गई कोरोना वैक्सीन मेरठ से अन्य जिलों के लिए रवाना
मेरठ: CCSU ने जारी की बैक परीक्षाओं की तारीख, 25 जनवरी से होंगी शुरू
यमुना एक्सप्रेस वे पर सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा था इनामी बदमाश
मेरठ: पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक घायल