Leopard Viral Video: खूंखार तेंदुए को जंगल में छोड़ा, कैद हुआ हैरान कर देने वाला दृश्य
- भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पाण्डेय ने तेंदुए को पिंजरे से रिहा किये जाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तेंदुए को जंगल में छोड़े जाने का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना पल्लवपुरम इलाके में तेंदुए के आंतक से छुटकारा मिल गया है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है. वन विभाग के अधिकारियों ने इस तेंदुआ को काबू करने के लिए पूरे 11 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पाण्डेय ने तेंदुए को पिंजरे से रिहा किये जाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. तेंदुए को जंगल में छोड़े जाने का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए IFS अधिकारी रमेश पांडे ने लिखा कि 'फील्ड स्टाफ के लिए बचाए गए जानवरों को उनके आवासों में वापस लाना हमेशा संतोषजनक होता है. एक तेंदुए के बचाव और रिहाई के लिए डीएफओ मेरठ और टीम को बधाई.'
It’s always satisfying for the field staffs to rewild the rescued animals back to their habitats.
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) March 5, 2022
Kudos to DFO Meerut and team for a successful leopard rescue and release. pic.twitter.com/r5tdLLjlxn
11 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
IFS अधिकारी रमेश पांडे द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गये वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुए को जैसे ही रिहा करते है वह तेजी से जंगलों की तरफ भागने लगता है. महज 12 सेकेंड के इस वीडियो में नदी के किनारे जैसे ही पिंजड़े का दरवाजा खोला जाता है, तेंदुए फौरन पिंजरे से कूदता है और जंगल में भागते हुए नजर आता है. रमेश पाण्डेय के द्वारा साझा इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने लाइक भी किया है.
तेंदुए को रखा गया था विशेष पिजरें में
इस मामले में मेरठ रेंज के डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को सकुशल पकड़ लिया गया. इसके बाद मेरठ से वाहन में लादकर इस तेंदुए को शिवालिक के जंगल में छोड़ा गया. रिहा किये जाने पहले तेंदुए को विशेष पिजरें में रखा गया था.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव रिजल्ट से पहले मेरठ में दूरबीन से EVM पर नजर रख रहे SP गठबंधन प्रत्याशी
मेरठ व्यापरी मंडल ने की घंटाघर पर सेल्फी प्वाइंट बनवाने की मांग
यूपी में सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी, जानिए पूरा मामला
Video: जलती हुई ट्रेन को कार की तरह धक्का लगाकर आगे करने लगे यात्री, अब मिल रही तारीफ