मेरठ: कोरोना के कारण महीनों से बंद गरीबों के लिए कौशल प्रशिक्षण फिर शुरू
- मेरठ: कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले कई महीनों से बंद दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों के लिए कौशल प्रशिक्षण फिर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

मेरठ: कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले कई महीनों से बंद दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों के लिए कौशल प्रशिक्षण फिर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्देश केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं. वहीं, अब सरकार ने कोरोना से बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए इसे फिर से शुरू करने को कहा है. इस योजना के तहत शहरी गरीबों को कौशल प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें रोजगार दिलाने में मदद दी जाती है.
बेटी के अपहरण की बाप ने दर्ज करवाई थी रिपोर्ट, मांग में सिंदूर लगाकर पहुंची थाने
बता दें, केंद्र के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कौशल प्रशिक्षण का काम फिर शुरू कराने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के इस योजना के लक्ष्यों को ही वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी पूरा करने के लिए कहा है. इस योजना के तहत शहरी गरीबों को कौशल प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें रोजगार दिलाने में मदद दी जाती है.
वहीं, प्रशिक्षण के लिए क्लास रूम में बैठने की व्यवस्था ऐसी करनी है कि दो लोगों के बीच की दूरी कम से कम छह फुट जरूरी है. एसओपी के साथ ही चेकलिस्ट भी भेजी गई है. केंद्र से आए विस्तृत दिशा-निर्देश के बाद राज्य शहरी आजीविका मिशन के मिशन निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने भी सभी जिला नगरीय विकास अभिकरणों को इसके दिशा-निर्देश भेज दिए हैं.
अन्य खबरें
मेरठ: बदलावों के साथ लाल-हरे पैकेट में बंटेगा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार राशन
मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में कोरोना नियमों के पालन के साथ हुआ मतदान, फोटो