मेरठ: बाप के निधन की खबर सुनकर बेटे की भी मौत, एक ही दिन घर से निकलीं दो अर्थी

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Feb 2021, 7:24 PM IST
  • मेरठ में बाप के निधन की खबर से बेटे की ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गयी. जिसके बाद बाप-बेटे की अंतिम यात्रा को एक साथ निकाला गया. इसके अलावा शहीद चंद्रभान स्मारक समिति, मवाना सिविल बार एसोसिएशन एवं मवाना बार एसोसिएशन ने उन्हें श्रृद्धाजंलि देने के लिए शोक सभा भी आयोजित की.
मेरठ में बाप के निधन की खबर से बेटे की ब्रेन हेमरेज होने से मौत हो गयी.(प्रतीकात्मक फोटो)

मेरठ. मेरठ में गुरुवार की सुबह ब्रजपाल सिंह धनकस की मौत ही गयी. ब्रजपाल शहीद चंद्रभान स्मारक समिति के अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के कार्यकारी तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर कार्यरत थे. बुधवार को अपने पिता के निधन की खबर सुनकर उन्हें ब्रजपाल को हेमरेज हो गया. जिससे उनकी मौत हो गयी. ब्रजपाल मेरठ के खेड़की जदीद गांव के निवासी थे और अपने बिता के बेहद करीब थे.

गुरुवार को मेरठ में बाप-बटे को एक साथ अंतिम विदाई दी गयी है. मृतक पिता का नाम भोपाल सिंह है. जिनकी उम्र 101 साल की थी. भोपाल सिंह का बुधवार की रात अचानक निधन हो गया था. उनके निधन की सूचना जब घरवालों ने बेटे को दी, तो वो इस सदमें को झेल नहीं पाये. पिता की मौत की खबर सुनकर ब्रजपाल को ब्रेन हेमरेज हो गया. जिसके बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गयी. इसी गंभीर हालत में उन्हें मेरठ मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ रात भर उनका इलाज चला, लेकिन गुरुवार की सुबह डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ब्रजपाल के निधन की खबर परिजनों को मिली तो घर में शोक का वातावरण छा गया. घरवालों ने दो दिनों के भीतर ही परिवार के दो सदस्यों को खो दिया.

बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल में शव को बनाया बंधक, परिजन ने चंदा जुटा छुड़ाया

ब्रजपाल के निधन की सूचना पाने के बाद उपजिलाधिकारी कमलेश गोयल, विधायक दिनेश खटीक, तहसीलदार अजय उपाध्याय, उप निबंधक शांति भूषण चौबे, शहीद चन्द्रभान स्मारक समिति, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अयूब कालिया व स्वतंत्रता संग्राम सैनानी परिषद की ओर से असलम एडवोकेट एवं युसूफ कुरैशी ने पुष्पाजंलि अर्पित की. इसके अलावा तहसील के अधिवक्ता व दस्तावेज लेखक आदि ने शोक प्रकट करने के लिए काम को बंद रखा. ब्रजपाल को श्रद्धाजंलि देने के लिए शहीद चंद्रभान स्मारक समिति ने शोक सभा आयोजित की. जिसमें दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने दुख प्रकट किया.

UP पंचायत चुनाव: मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सबके लिए खुला, अनरिजर्व

इस शोक सभा की अध्यक्षता नरेंद्र रस्तोगी एडवोकेट एवं संचालन सचिव गजेंद्र पाल सिंह ने की. इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रह्म सिंह नागर, रामकिशन यादव एडवोकेट, अनिल जंगाला एडवोकेट, तिलक राम गुर्जर आदि लोग शामिल थे. इसके अलावा मवाना सिविल बार एसोसिएशन एवं मवाना बार एसोसिएशन ने भी शोक सभी आयोजित की. जिसकी अध्यक्षता हेमंत गुप्ता व संचालन अशोक नागर ने की.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें