परिवार से झगड़कर टीवी देख रहा था बेटा, मां ने देखा तो पंखे से लटका मिला शव

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Aug 2021, 11:48 PM IST
  • मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर घरवालों से झगड़ा करके गुरुवार रात एक युवक ने खुद को फांसी लगा ली. दरअसल, पुलिस ने बताया कि गांव काजीपुर निवासी पप्पू जाटव को दो बेटे हैं.
घरवालों से झगड़ा करके गुरुवार रात एक युवक ने खुद को फांसी लगा ली

मेरठ: मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर घरवालों से झगड़ा करके गुरुवार रात एक युवक ने खुद को फांसी लगा ली. दरअसल, पुलिस ने बताया कि गांव काजीपुर निवासी पप्पू जाटव को दो बेटे हैं. जिसमें बड़ा बेटा प्रवेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मकान के एक हिस्से में रहता है तथा पप्पू अपनी पत्नी व छोटे बेटे प्रवीन तीनों एक हिस्से में रहते थे. पुलिस के अनुसार प्रवीन मकान पुराना होने को लेकर कई बार मां बाप से झगड़ा करता रहता था.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को भी प्रवीन अपने कमरे में अकेला ही लेटा था तथा दूसरे कमरे में पप्पू व उसकी पत्नी. प्रवीन देर रात तक टीवी चलाता रहा. माता पिता ने उससे टीवी बंद करने को कहा, लेकिन बाद में माता पिता दोनों ही सो गए. रात में करीब एक बजे जब प्रवीन की मां नींद से जागी तो टीवी उस समय भी चलता मिला. जिसमें प्रवीन की मां ने दरवाजे से झांककर देखा तो प्रवीन छत के पंखे से चादर के सहारे फांसी पर झूलता मिला.

जिसके बाद मां द्वारा शोर मचाने पर तुरंत ही आस पास के लोग इकटठा हो गए. बाद में परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें