सोनू प्रधान हत्याकांड: कॉल डिटेल से खुलासा, पत्नी समेत तीन लोगों ने रची थी साजिश
- सोनू हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है जिसमें पुलिस को कॉल डिटेल के जरिए पता चला है कि उसकी पत्नी ने ही हत्या करवाई थी. जिसके तहत अब आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
_1605607107173_1605607114952.jpg)
मेरठ: जिले के फलावदा में स्थित गांव सकौती निवासी सोनू प्रधान हत्या का मामला पिछले दिनों सामने आया था. अब इस केस में पुलिस ने कुछ परतें खोलते हुए कई बड़े खुलासे किए है. इसी क्रम में पता चल गया कि सोनू को उसकी पत्नी ने ही मरवाया था. प्राप्त किए गए तथ्यों के आधार पर ही पत्नी समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस केस से जुड़े तथ्यों का मिलान करने के बाद पुलिस अब सभी आरोपियों को जेल भेजने का काम कर रही है. जिसके बाद उनकी कोर्ट में पेशी भी कराया जाएगा.
बता दें कि बीती तीन नवंबर को गैस गोदाम के पास सोनू प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह गोदाम फलावदा रोड के पास स्थित है. इस मामले में एसओजी ने कॉल डिटेल के जरिए काफी कुछ पता चल गया है. इस तरह उन्होंने जब पूछताछ शुरू की तो सोनू प्रधान की पत्नी ने अपनी गुनाह कबूल कर लिया. सोनू की पत्नी नेहा के साथ ही पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी शुभम, दलजीत को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ में अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या, झाड़ियों में छिपाई लाश
वहीं, जब पूर्व में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शुभम को गिरफ्तार करने गई तो उनपर हमला कर दिया था. इस हमले में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदार सिपाही और उसके पिता के साथ चाचा को प्रकरण में गोली चलाने के आरोप में हिरासत में ले लिया था.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की चमक घटी चांदी की बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
मेरठ: चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह का एक आरोपी अरेस्ट
मेरठ: प्रेमिका ने चिकन बनाने से किया इन्कार तो कर दी गला दबाकर हत्या
मेरठ में अवैध संबंध को लेकर युवक की हत्या, झाड़ियों में छिपाई लाश