सीएम योगी कोई कंप्रेशर थोड़ी न हैं जो हमें ठंडा कर देंगे: अखिलेश यादव

Jayesh Jetawat, Last updated: Thu, 3rd Feb 2022, 3:08 PM IST
  • यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसका पलटवार करते हुए कहा कि सीएम कोई कंप्रेशर थोड़ी न हैं, जो हमें ठंडा कर देंगे.
बुलंदशहर में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव और जयंत चौधरी 

मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान का पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी कोई कंप्रेशर थोड़ी न है, जो हमें ठंडा कर देंगे. सपा-आरएलडी गठबंधन से बीजेपी नेता डर गए हैं, इसलिए वे अपनी भाषा बदल रहे हैं. अखिलेश ने बुलंदशहर में जयंत चौधरी के साथ गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान ये बात कही.

अखिलेश यादव ने बुलंदशहर गैंगरेप को लेकर कहा कि ये वारदात पूरे यूपी को चिंतित कर रही है. बहन-बेटियां सोच रही हैं कि सरकार के नुमाइंदे लगातार दावा कर रहे थे कि कोई लड़ीक अगर रात 12 बजे भी घूमना चाहे, तो भी वह सुरक्षित रहेगी. मगर धरातल पर हालात कुछ और हैं. बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के मामले में यूपी को सबसे आगे बता रही है. मगर लगातार जघन्य अपराध हो रहे हैं. सरकार झूठ बोलना बंद करे.

उन्होंने कहा कि बुलंदशहर की वारदात हाथरस कांड की याद दिलाती है. गैंगरेप के आरोपी खुले घूम रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में बड़ै पैमाने पर जघन्य अपराध हो रहे हैं. इस मामले में यूपी ने कई राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. गठबंधन सरकार आएगी, तो यूपी में पुलिस सिस्टम को मजबूत किया जाएगा. डायल 100 या 112 में गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

सपा सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई, हमने मथुरा, अयोध्या विकसित किया- CM योगी

अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा क्यों बदल रहे हैं, ये पता नहीं. मगर पश्चिमी यूपी में जो हवा चल रही है, इससे उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें. वो सीएम हैं, वो कंप्रेशर थोड़ी है, जो हमें ठंडा कर देंगे. जो लोग गर्मी की बात कर रहे हैं. उन्हें हम याद दिलाना चाह रहे हैं कि नौजवानों को गर्मी नहीं भर्ती चाहिए. गठबंधन सरकार उन्हें नौकरियां दिलाएगी.

अखिलेश-जयंत बोले- सपा RLD गठबंधन से BJP के तोते उड़ गए, डराकर चुनाव लड़ रहे

पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मुजफ्फरनगर और कैराना में गर्मी दिख रही है. ये गर्मी जल्द शांत हो जाएगी. वह मई औऱ जून में शिमला बनाना जानते हैं. सीएम के इस बयान के बाद यूपी का सियासी पारा बढ़ गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें