मेरठ: बढ़ती महंगाई के विरोध में सपाइयों ने निकाली पेट्रोलियम मंत्री की अर्थी

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Mar 2021, 12:56 PM IST
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अर्थी निकालकर उसको फूंका.इस दौरान अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पेट्रोलियम मंत्री की अर्थी को फूंकते हुए सपा कार्यकर्ता

मेरठ. जिले में महंगाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उन्होंने एलपीजी गैस,डीजल और पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर पहले पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अर्थी का जुलूस निकाला गया. उसके बाद उसको फूंका गया.

जानकारी के अनुसार मेरठ कैंट के सपा के पूर्व प्रत्याशी सरदार परमिंदर सिंह ईशु नेतृत्व में बुधवार को सपाइयों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री की अर्थी को फूंका.

मेरठ के सरकारी विभाग बढ़ा रहे ऊर्जा निगम पर बोझ, PVVNL भेज रहा नोटिस

सपा नेता परमिंदर सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार आम आदमी को सड़क पर लाने का काम कर रही है. महंगाई से गरीब लोगों के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ने लगे हैं. यदि महंगाई नियंत्रित नहीं हुई तो वह दिन दूर नहीं जब गरीब लोग भूख से मरने लगेंगे. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जानू चौधरी, जयकरण भूटानी, अरुण यादव, ओम प्रकाश यादव, दीपांशु चौहान, निखिल ठाकुर उपस्थित रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें