मेरठ: दिवाली की सजावट कर रही छात्रा की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 10:43 AM IST
गुरुवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितयों में 11वीं मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई. घटना मोदीपुरम बाईपास स्थित अंसल कोर्टयार्ड कॉलोनी की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.
(प्रतिकात्मक फोटो)

मेरठ- गुरुवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितयों में 11वीं मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई. घटना मोदीपुरम बाईपास स्थित अंसल कोर्टयार्ड कॉलोनी की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है.

मेरठ: सफाई न होने से तंग आकर रिटायर्ड अफसर ने CM योगी से मांगी इच्छामृत्यु

पुलिस के मुताबिक, अंसल कोर्टयार्ड की 11वीं मंजिल पर पी-1101 फ्लैट में संजीव कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि हरियाणा के एक कॉलेज के हॉस्टल में रह रही छात्रा दिवाली मनाने घर आई हुई थी. गुरुवार देर शाम परिवार दिवाली की खुशियों में डूबा था. लेकिन इसी दौरान अचानक छात्रा फ्लैट की बालकनी से नीचे जा गिरी. छात्रा के नीचे गिरने पर कालोनी में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में छात्रा को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लखनऊ, आगरा, वाराणसी, कानपुर और मेरठ में आज 13 नवंबर का वायु प्रदूषण AQI लेवल

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जानकारी के बाद पंचनामा भर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. आपको बता दें कि मामले में देर रात तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी. थाना प्रभारी पल्लवपुरम दिग्विजयनाथ शाही के मुताबिक, परिजनों द्वारा झालर लगाने के दौरान छात्रा के नीचे गिरने की बात कही गई है. तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

किराएदार केस हारने पर भी नहीं कर रहा था खाली, डिप्रेशन में मकान मालिक की मौत

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें