मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा हुई लापता, परिवार ने हास्टल के कमरे खंगाले
- मेरठ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिवारवालों ने हास्टल के कमरों सहित आसपास उसे खूब खंगाला. हालांकि, उसका कोई पता नहीं चला. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

मेरठ कॉलेज में तब हडकंप मच गया, जब कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा लापता हो गई. इस दौरान सूचना पर पहुंचे छात्रा के घरवालों ने उसे काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. रात में परिवारवालों और ग्रामीणों ने मिलकर हास्टल के कमरे, बस स्टैंड और हॉस्पिटल में भी जानकारी ली, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित परिवारवालों ने घटना की सूचना एसएसपी को दी. घटना के बाद छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए विधायक योगेश वर्मा छात्रा के परिवारवालों के साथ देर रात लालकुर्ती थाने पहुंचे.
बता दें, किला परीक्षितगढ़ के गांव इकला खानपुर में रहने वाली आयशा मेरठ कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. आयशा रोजाना अपने ही गांव निवासी सहेली सोफिया कॉलेज में पढ़ने के लिए आती है. गुरुवार को वह घर से कॉलेज आए थे. इस दौरान पहले उन्होंने पीएल शर्मा रोड पर एक कैफे में प्रोजेक्ट फाइल बनाई. उसके बाद कॉलेज आ गए.
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध
दोपहर के तीन बजे क्लास खत्म होने के बाद सोफिया अपने दोस्तों के साथ आयशा का इंतजार करने लगी. हालांकि, करीब एक घंटे बाद भी जब वह नहीं आई तो सोफिया अपने अन्य साथियों के साथ गांव वापस चली गई. इस घटना की सूचना सोफिया ने उसके स्वजन को जानकारी दी. उन्होंने आयशा को फोन किया तो मोबाइल बंद आया.
जिसके बाद रात करीब 10 बजे आयशा का भाई अजीम और ग्राम प्रधान महबूब 30-40 ग्रामीणों के साथ मेरठ कॉलेज पहुंचे. यहां पर उन्होंने हॉस्टल के सभी कमरों को खंगाला. साथ ही आसपास के हॉस्पिटल और बस स्टैंड पर भी आयशा की तलाश की. लेकिन वह नहीं मिली. जिसके बाद घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस भी पहुंच गई थी. जिसके बाद कप्तान ने फोन को र्सिवलांस पर लगवाने की बात कही. जिसके बाद ग्रामीण वापस लौट गए.
बंदरों के हमलों में घायल हुई भाजपा नेता की पत्नी, पैर में फ्रैक्चर
अन्य खबरें
बंदरों के हमलों में घायल हुई भाजपा नेता की पत्नी, पैर में फ्रैक्चर
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाला बनकर ग्रामीण से की लूटपाट, मामला दर्ज
कैफे में दरोगा का बेटा साथी संग मिलकर चला रहा था हुक्का बार, पुलिस ने मारा छापा
कार चालकों ने दरोगा के साथ की मारपीट, बेटी के साथ छेड़छाड़ का किया था विरोध