शराबी फूफा ने मासूम भतीजे की बेरहमी से कर दी पिटाई, हुई मौत, गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 12th Jan 2021, 7:43 PM IST
  • पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई बार अपने बयान को बदला. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है.
पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ- बुआ के घर आए आठ साल के बच्चे की शराबी फूफा ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना रोहटा क्षेत्र के पूठखास गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने परिजनों को गुमराह करने के लिए बार-बार अपने बयान को बदलता रहा. खुलासा होने के बाद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने का खुलासा हुआ है. हत्या के बाद से बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा है.

सोमवार देर रात रोहटा थाने पर सरूरपुर थाना के गांव रिठाली निवासी विनोद गिरी ने तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा वासु अपनी बुआ रेशम निवासी पूठखास थाना रोहटा के यहां आया हुआ था. सोमवार रात परिवार वालों ने सूचना दी कि उसके बेटे की मौत हो गई. इसके बाद जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव पड़ा हुआ था. रेशम के पति रविंद्र ने परिजनों को पहले बताया कि बच्चे की मौत नहाते समय हुई है.

मेरठ: चेकिंग के दौरान पुलिस की गोकशों से मुठभेड़, 2 अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कई बार अपने बयान को बदला. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने फरार आरोपी को रात में ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई कि बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मृत बच्चे की पिटाई भी की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम रविंन्द्र है. आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसने वासु की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

मेरठ: बाइक और स्कूटी भिडंत के बाद, भाई-बहन की कर दी पिटाई

मेरठ न्यूज : शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान, CM ने वीसी से देखी फाइनल मॉक ड्रिल

मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की चमक घटी चांदी की बढ़ी, आज का सब्जी मंडी थोक रेट

कृषि कानून के विरोध में मेरठ डीएम को ज्ञापन देने के बाद आपस में भिड़े छात्र

मेरठ: प्रेमी से शादी करने के लिए परिवार से भिड़ी युवती, थाने में करने लगी जिद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें