मेरठ में ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के पति की हत्या, मुख्य आरोपी अरेस्ट
- इंचौली इलाके में ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानलेवा हमले में मृतक युवक के पिता और भाई भी जख्मी हो गए.

मेरठ: इंचौली इलाके में ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानलेवा हमले में मृतक युवक के पिता और भाई भी जख्मी हो गए. मृतक के परिजनों ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उसके बेटों समेत कई रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश कर रही है.
घटना उस वक्त की है जब ग्राम पंचायत सदस्य पद पर पत्नी के नामांकन कराने के बाद प्रत्याशी पति राहुल घर लौट रहा था. इसी दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र ने अपने बेटों के साथ राहुल पर बंदूक से हमला कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने प्रत्याशी पति के पूरे परिवार की भी जमकर पिटाई की.
अब केवल लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में रह गया कोरोना कर्फ्यू, बाकि जिले हुए अनलॉक
इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद तमाम थानों की फोर्स गांव पहुंची, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. खून से लथपथ राहुल को गंगा नगर स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मेरठ सर्राफा बाजार में 07 जून को सोना चमका चांदी पड़ी फीकी, मंडी भाव
इस मामले में मृतक के पिता ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र और उसके बेटों उत्तम, अंकित, उदय और रिश्तेदारों विकल और अमन को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है.
अन्य खबरें
मेरठ में सिर्फ 2.67 फीसदी हरियाली जबकि 33 फीसदी है मानक, पानी की गुणवत्ता खराब
शराब तस्करी कर रहे बदमाशों से मेरठ पुलिस की दौराला में मुठभेड़, तीन अरेस्ट
मेरठ KMC अस्पताल में ऑक्सीजन कमी से हुई मौत पर भड़की भीम आर्मी, ऐसे मांगा इंसाफ