व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक आने लगीं अश्लील वीडियो, रिटायर दरोगा ने मांगी माफी
- बीते शनिवार को बरेली के रिटायर दरोगा ने ग्रुप में 25 से 30 अश्लील वीडियो डाल दी. जिसके बाद ग्रुप में जुड़े सदस्य एक एक कर लेफ्ट होने लगे.

मेरठ: यूपी के मेरठ जिले में एक व्हाट्सएप ग्रुप में धड़ाधड़ अश्लील वीडियो आने से ग्रुप में जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक चौबीसी परिवार नंबर वन नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जिले के जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी समेत 100 से ज्यादा लोग जुड़े हुए हैं. ग्रुप में जुड़े एक सेवानिवृत्त दरोगा के नंबर से अश्लील वीडियो भेजे गए थे.
शनिवार को बरेली के रिटायर दरोगा ने ग्रुप में 25 से 30 अश्लील वीडियो डाल दी. जिसके बाद ग्रुप में जुड़े सदस्य एक एक कर लेफ्ट होने लगे. वहीं, गलती की जानकरी होने पर दरोगा ने ग्रुप के सभी सदस्यों से माफी मांगते हुए, वीडियो किसी अन्य द्वारा डाले जाने की बात कहकर खुद को ग्रुप से अलग कर लिया. इस दौरान चौबीसी परिवार नंबर वन से जुड़े विधायक संगीत सोम ने भी ग्रुप को लेफ्ट कर दिया.
28 को होगी होली और शब-ए-बरआत साथ, मेरठ को छोड़ अन्य शहरों में दिखा चांद
आपको बता दें कि कपसाड़ के पूर्व प्रधान द्वारा 'चौबीसी परिवार नंबर वन' व्हाट्सएप ग्रुप को बनाया गया था. वह इस समय ग्रुप से बाहर हैं. पूर्व प्रधान का कहना है कि उन्होंने इस व्हाट्सएप ग्रुप को बनाया था और कुछ दिन पहले किसी ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया था. घटना के बाद से कई लोगों के फोन उनके पास आए और उन्हें भी शर्मसार होना पड़ा.
शोध छात्रा मर्डर केस: 8 साल बाद भी परिवार को नहीं मिल सका इंसाफ
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने की चमक बढ़ी चांदी पड़ी फीकी, जानें का मंडी भाव
सांसद कौशल किशोर की बहू ने करी सुसाइड की कोशिश, वीडियो जारी कर लगाया आयुष पर गंभीर आरोप
शिया और सुन्नी उलमा ने कहा- वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाय