एक महीने की बच्ची को लेकर जा रही थी महिला, लोगों ने चोर समझ कर दी पिटाई

Smart News Team, Last updated: Mon, 4th Jan 2021, 2:59 PM IST
  • मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. दरअसल, यहां पर एक महिला अपनी एक महीने की बच्ची को लेकर जा रही थी. इस दौरान महिला की लोगों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी.
एक महिला अपनी एक महीने की बच्ची को लेकर जा रही थी. इस दौरान महिला की लोगों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी

मेरठ:मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक महिला को बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. दरअसल, यहां पर एक महिला अपनी एक महीने की बच्ची को लेकर जा रही थी. इस दौरान महिला की लोगों ने बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी, जिसके बाद घंटों तक हंगामा चलता रहा. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह दोनों मां-बेटी है. वह इस मामले में महिला के परिवारवालों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है और उनका इलाज चल रहा है.

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी महिला रविवार दोपहर बच्ची को लेकर ताज गार्डन कालोनी की ओर से जा रही थी. तभी स्थानीय महिलाओं ने उसे रोका और बच्ची के बारे में पूछताछ की. इस पर महिला डर गई और भागने लगी. लोगों ने शोर मचा दिया और उसे पकड़ कर पीटा.

मेरठ : मिर्च नहीं लाने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, फायरिंग

 उससे बच्ची भी छीन ली. पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाई. काफी देर बाद उसके स्वजन आए और मामला साफ किया. पुलिस ने महिला और बच्ची को परिवार के हवाले कर दिया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें