दिल्ली से चुराई कार मेरठ बेचने आ रहा था चोर, पुलिस मुठभेड़ में हो गया घायल

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 6:36 PM IST
  • मेरठ पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से चोरी की कार बेचने के लिए आ रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस वाहन चोर पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था.
पुलिस ने पकड़ा कार चोर बदमाश को

मेरठ.मेरठ पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली से चोरी की कार बेचने के लिए आ रहे शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस वाहन चोर पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ था. यह वाहन चोर दिल्ली से कार चोरी करके मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार बेचने के लिए आ रहा था. थाना ब्र​हमपुरी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दिल्ली की तरफ से दो गाड़ी आती दिखाई दी.

व्हाट्सएप पर पहले अश्लील वीडियो कॉल, फिर ब्लैकमेलिंग का खेल, तीन अरेस्ट

जब इन दोनों गाड़ियों को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर गाड़ी चढाने की कोशिश की और फायर कर दिया. बदमाशों द्वारा भागने के दौरान उसकी एक गाड़ी पेड़ से टकराकर छतिग्रस्त हो गई तथा बदमाश फायरिंग करते हुए दूसरी लग्जरी गाड़ी से भाग गए. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बिजली बम्बा वाईपास पर गाड़ी की घेराबन्दी की गई.

वहीं, पुलिस द्वारा घेराबन्दी करने पर कार में बैठे बदमाशों ने फिर से पुलिस पार्टी के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई कार्यवाही में दो बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गये. हालांकि, इनके अलावा दो बदमाश भागने में सफल हो गए. इन बदमाशों का नाम साकिब उर्फ गद्दू और सायम उर्फ कुतिया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें