पुलिस चौकी के पास चोरों ने डाली डकैती, तीन लाख की शराब और नकदी पर किया हाथ साफ

Smart News Team, Last updated: Wed, 3rd Feb 2021, 5:07 PM IST
  • मेरठ में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में किनौनी शुगर मिल के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सोमवार रात चोरों ने धावा बोला.
पुलिस चौकी के पास चोरों ने डाली डकैती (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. अब हाल ही में किनौनी शुगर मिल के पास स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके पर सोमवार रात चोरों ने धावा बोला. चोरों ने ठेके का शटर तक उखाड़ दिया और तीन लाख रुपये की शराब और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि यह वारदात पुलिस चौकी के पास हुई. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा होता है. वहीं, इस मामले की रिपोर्ट अंग्रेजी शराब के ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी ने थाने में दर्ज करवाई.

बता दें, किनौनी शुगर मिल के सामने पुलिस चौकी के पास सरूरपुर निवासी आदेश कुमार का अंग्रेजी शराब का ठेका है. बताया गया कि सोमवार रात ठेके में सेल्समैन सोनू शटर बंद कर ऊपर के कमरे में सोया हुआ थ. रात में चोरों ने गैस कटर से शटर उखाड़ दिया और लगभग 15 पेटी अंग्रेजी शराब और नकदी चुरा ली. हालांकि, इस बात का पता सेल्समैन को अगली सुबह चला, जिसके बाद उसने ठेके मालिक और पुलिस को मामले की सूचना दी.

मेरठ: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष बने मुकेश यादव

वहीं, चोरी हुई शराब की कीमत तीन लाख से ज्यादा बताई जा रही है. सेल्समैन सोनू की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ तीन लाख रुपये का माल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वारदात को खुलासा जल्द किया जाएगा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें