मेरठ: इंटरनेशनल शूटिंग रेंज में लाखों की चोरी, कई रायफल, एयर पिस्टल गायब
- मेरठ के मवाना इलाके में रविवार रात मशहूर अंतर्राष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी के प्राइवेट शूटिंग रेंज का ताला तोड़कर चोरों ने 3 एयर पिस्टल और 1 एयर रायफल समेत कई कीमती सामान गायब कर दिया है. घटना की सूचना पाकर पुलिस शूटिंग रेंज के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

मेरठ. मेरठ के मवाना इलाके में रविवार रात एक निजी शूटिंग प्रशिक्षण रेंज में चोरी की घटना होने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गई है. जिले के मवाना खुर्द में अंतर्राष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी द्वारा बच्चों को शूटिंग की सीखाने के लिए चलाए जा रहे शूटिंग रेंज का ताला तोड़कर शातिर चोरों ने 3 एयर पिस्टल, 1 एयर रायफल समेत कई अन्य कीमती सामान गायब कर दिया. सोमवार सुबह घटना की जानकारी होने पर शहजर के भाई अहमर रिजवी ने मवाना थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. चोरों तक पहुचने के लिए जांच के शुरूआती चरण में मवाना पुलिस, शूटिंग रेंज के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
मवाना खुर्द में संचालित अंतर्राष्ट्रीय शूटर शहजर रिजवी के शूटिंग रेंज की देखभाल इन दिनों उनके भाई अहमर रिजवी कर रहे थे. सोमवार की सुबह जब अहमर अपने भाई के प्राइवेट शूटिंग रेंज को देखने पहुंचे तो उन्हें उसका ताला टूटा मिला. रेंज के अंदर झांककर देखा तो कई कीमती सामान वहां से गायब हो गए थे. शूटर रेंज का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के कीमती सामान, 3 एयर पिस्टल, 1 एयर रायफल उठा ले गए.
शूटिंग रेंज में हुई चोरी की सूचना अहमर रिजवी ने भाई शहजर रिजवी को भी दी. इसके बाद शहजर ने इस मामले के लेकर सीनियर अफसरों से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद मौके पर मवाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले से जुड़े सुराग को तलाशने के लिए जांच में जुट गई है. घटना पर मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार ने बताया है कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी देख रही है.
अन्य खबरें
मेरठ: गंगा नदी में साइंटिफिक तरीके से डॉल्फिन सुसु की जा रही गिनती
मेरठ में फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला, बच्चे ने बनाया वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
पेट्रोल डीजल 5 दिसंबर रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज में तेल के दाम स्थिर