नशे में तीन दोस्तों का हुआ विवाद, दो ने ईंटों से मारकर तीसरे की कर दी हत्या
- मेरठ में नशेड़ी दोस्तों ने अपने साथी की ईटों से वार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को जलाने की कोशिश भी की. लेकिन, पुलिस ने यह मामला केवल चार घंटों के भीतर ही सुलझा लिया.

मेरठ से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां पर दोस्तों ने ईंटों से मारकर अपने एक साथी की जान ले ली. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. यहां पर नशेड़ी दोस्तों ने किशोर की ईटों से वार कर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को जलाने की कोशिश भी की. हालांकि, पुलिस ने यह मामला केवल चार घंटों के भीतर ही सुलझा लिया और उन नशेड़ियों को पर्दाफाश किया. इस घटना में मृतक के दो नाबालिग दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बुढ़ाना गेट में सरनी धर्मशाला के सामने संजय नाम के शख्स के प्लाट में एक शव पड़ा है. इस शव को कुत्ते नोच रहे थे. शव के पास ही खून से सनी ईटें भी पड़ी मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, हालांकि, शव की पहचान नहीं पाई. जिसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो युवक सुबह-सुबह जाते हुए दिखाई दिए.
छात्रों को राहत, सीसीएसयू ने बढ़ाई परास्नातक स्तर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि
चार घंटे की भागदौड़ के बाद पुलिस ने नौचंदी और मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अशरफ निवासी लिसाड़ी गेट के रूप में हुई. तीन साल से उनकी दोस्ती थी. नशे की लत के चलते सड़कों पर ही घूमते रहते थे. घटना वाली रात भी तीनों नशे में थे, तभी उनका विवाद हो गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि कुछ बच्चे आसपास ही नशा करते हैं. शाम को भी तीनों को बुढ़ाना गेट क्षेत्र में कुछ लोगों ने घूमते देखा था. रात एक बजे उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद दोनों क्षेत्र में ही घूम रहे थे. दस बजे पुलिस को घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की.
अन्य खबरें
छात्रों को राहत, सीसीएसयू ने बढ़ाई परास्नातक स्तर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि
UP पंचायत चुनाव: HC के निर्देश के बाद सरगर्मियां तेज, आरक्षण सूची का इंतजार
मेरठ सर्राफा बाजार में कभी सुस्त को कभी बढ़ी चांदी की कीमतें
मेरठ: गंगनहर पटरी पर होर्डिंग लगाना पड़ेगा महंगा, वसूला जाएगा जुर्माना