डॉक्टर समेत तीन लोगों ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पीड़ित ने सुनाई आपबीती
- मेरठ में एक बार फिर से महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है. दरअसल, यहां पर एक महिला ने डॉक्टर और उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

मेरठ में इंसानियत तब शर्मसार हो गई, जब मरीजों का रक्षक ही भक्षक बन गया. दरअसल, शहर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में महिला ने थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित महिला ने एक डॉक्टर और उसके दो साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. यह घटना मेडिकल थाना क्षेत्र की है. यहां पर मोदीनगर निवासी महिला शुक्रवार को मेरठ में एसएसपी ऑफिस पहुंची.
जहां उसने इंसाफ की गुहार लगाई. इस दौरान महिला ने एसएसपी को अपनी आपबीती सुनाई. महिला ने बताया कि वह हर्निया के इलाज के लिए गढ़ रोड पर एक डॉक्टर को दिखाने गई थी. आरोप है कि नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेसुध हालत में कार में बैठाकर अगवा कर लिया. इसके बाद अपने घर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया.
मेरठ में दर्दनाक हत्या, किशोर का मर्डर कर जलाया शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
हालांकि, जैसे ही महिला को होश आया, तो वह थाने पहुंची और उसने तहरीर दी. महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक बार फिर से महिला सुरक्षा को लेकर दावे करने वालों की पोल खुल गई है. इस मामले में एसएसपी अजय साहनी ने मेडिकल थानाध्यक्ष को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ में दर्दनाक हत्या, किशोर का मर्डर कर जलाया शव, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
आकाश हत्याकांड में आरोपी चिकित्सक को बागपत पुलिस ने रहस्यमय तरीके से किया अरेस्ट
ऑनर किलिंग की आशंका को लेकर नवदंपत्ति ने एसएसपी से लगाई गुहार, सुरक्षा की मांग
मेरठ: बिल्डर से नहीं मिला फ्लैट,तो प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख मांगी इच्छा मृत्यु