मेरठ के लालकुर्ती बाजार की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

Smart News Team, Last updated: Tue, 5th Jan 2021, 2:31 PM IST
मेरठ से लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. अब हाल ही में लालकुर्ती थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह रेडीमेड और कॉस्मेटिक की तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मेरठ के लालकुर्ती बाजार की तीन दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

मेरठ से लगातार आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं, जिसने प्रशासन की नींद उड़ा रखी है. अब हाल ही में लालकुर्ती थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह रेडीमेड और कॉस्मेटिक की तीन दुकानों में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आग इतनी भीषण थी कि आसपास की तीन दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, गनीमत ये रही कि भीषण आग में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दुकान मालिकों का लाखों का माल जलकर खाक हो गया है.

बता दें, लालकुर्ती थानाक्षेत्र के पैंठ बाजार में शास्त्रीनगर निवासी व्यक्ति की कॉस्मेटिक व रेडीमेड कपड़ों की दुकान है. सोमवार को सुबह दुकान से अचानक धुआं उठने लगा. आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी और साथ ही दमकल विभाग को भी फोन किया. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने बराबर की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस के अनुसार शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगना बताया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें