शादी के तीन साल बाद दहेज के लिए महिला को मारपीट कर मासूम के साथ घर से निकाला
- मेरठ में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. अब हाल ही में दहेज को लेकर महिला से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है.
_1607000404829_1607000419507.jpg)
मेरठ.मेरठ में महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे. अब हाल ही में दहेज को लेकर महिला से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, टीपीनगर थाना क्षेत्र के गोलाबड़ निवासी सुनीता की शादी साढ़े तीन साल पहले मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी निवासी युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही विवाहिता को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा था. सुनीता ने बताया कि कई बार उसके मायके वालों ने रुपये भी दिए थे, जिसके कुछ दिन बाद तक सब सही रहता था. अब पति 50 हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहा है.
एमएलसी चुनाव परिणाण: 11 सीटों पर वोटों की गणना जारी, देर शाम तक आ सकते है नतीजे
हालांकि, जब सुनीता ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया. साथ में दो साल के बेटे को भी उसके साथ बाहर कर दिया. वहीं, सूचना पर मायके वाले पहुंचे और उन्होंने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी के घर गई थी, लेकिन वह नहीं मिला.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल आज 3 दिसंबर का रेट: लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर में बढ़े दाम
मेरठ: चोरी के वाहन काटने वाले बदमाश राहुल काला और मन्नू कबाड़ी पर लगा गैंगस्टर