मेरठ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा तिरंगा

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 5:25 PM IST
  • मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर 350 महिलाएं रोजाना बना रही झंडे टोपियां व बैंड
तिरंगा बनाती हुई महिलाएँ 

मेरठ। उद्गम फाउंडेशन द्वारा मेरठ में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

स्वतंत्रता दिवस को लेकर फाउंडेशन के लोग जुट गए हैं. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लगभग 350 महिलाएं रोजाना झंडे, टोपियां व बैंड बना रही है. कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत इन महिलाओं को मानक के अनुरूप तिरंगा बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत यह महिलाएं विगत एक माह से झंडे सहित बैज, हैंड-बैंड, हेडबैंड रिबन आदि बना रही है.

उद्गम फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश ने बताया कि प्रशिक्षण द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की मुहिम चलाई जा रही है. इन महिलाओं द्वारा अब तक चार लाख से झंडे टोपी व बैंड आदि तैयार किया जा चुका है.

साथ ही उन्हें मार्केट में होलसेल में उपलब्ध करा दिया गया है. उदगम फाऊंडेशन द्वारा मेरठ जिले के विभिन्न गांवों में महिलाओं प्रशिक्षित किया जा रहा हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें