ट्रांसपोर्टर के बेटे का घर से ही हो गया अपहरण, बदमाशों ने मांगी 50 लाख की फिरौती
- मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से एक ट्रांसपोर्टर के बेटे को घर से ही अगवा कर लिया गया. बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के बेटे के मोबाइल से मैसेज करके परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी है.
_1604398558285_1604398564004.jpg)
मेरठ: नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर से एक ट्रांसपोर्टर के बेटे को घर से ही अगवा कर लिया गया. बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के बेटे के मोबाइल से मैसेज करके परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी है, जिसके बाद परिवार के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, शास्त्री नगर सेक्टर-12 निवासी आसिफ ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं. आसिफ का बेटा आरिफ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है. आसिफ ने बताया कि आज वह अपनी पत्नी के साथ गांव में गए थे. इस दौरान घर पर उनका बेटा और बेटी अकेले थे.
मेरठ:पोस्ट ऑफिस पर आधार कार्ड अपडेट कराने को जुटी भीड़, सोशल डिस्टेसिंग भूले लोग
आसिफ के मुताबिक उनकी बेटी मकान के प्रथम तल पर स्थित कमरे में ऑनलाइन क्लास ले रही थी. इसी दौरान उसके मोबाइल पर आरिफ के मोबाइल से एक मैसेज आया. मैसेज में आरिफ को अगवा करने की बात लिखते हुए परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया.
आरिफ अपनी पत्नी सहित घर वापस लौटे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद थाना पुलिस सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित से पूछताछ की. पीड़ित आसिफ ने बताया कि बदमाशों ने उसके घर में भी एक पत्र फेंककर फिरौती की डिमांड की है. घटना के बाद पुलिस सरगर्मी के साथ लापता बच्चे की तलाश में जुटी है.
अन्य खबरें
3 नवंबर: लखनऊ कानपुर आगरा वाराणसी मेरठ में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव