मेरठ: बोकारो से एयरलिफ्ट कर लाए जाएंगे ऑक्सीजन से भरे दो टैंकर

Smart News Team, Last updated: Mon, 26th Apr 2021, 10:11 AM IST
  • रविवार को मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में ऑक्सीजन आपूर्ति, आरटीपीसीआर जांच, कंटेनमेंट जोन की बैरीकेडिंग पर चर्चा हुई. कमिश्नर के मुताबिक, मेरठ मंडल को 200 टन ऑक्सीजन रोजाना चाहिए. जबकि वेस्टर्न यूपी को ही 224 टन ऑक्सीजन मिल पा रही है.
ऑक्सीजन के दो टैंकर बोकारो से एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे हैं.

मेरठ- उत्तर प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबर सामने आई है. इसके मद्देनजर अब सरकार भी अलर्ट है. इसी कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन भरे दो टैंकर झारखंड के बोकारो से एयरलिफ्ट कर लाए जाएंगे. एक टैंकर मेरठ जबकि दूसरा टैंकर गाजियाबाद को मिलेगा. बता दें कि ऑक्सीजन का दूसरा टैंकर छत्तीसगढ़ के भिलाई से लाया जा रहा है, जो सोमवार तक मेरठ पहुंच जाएगा.

बताते चलें कि रविवार को मेरठ मंडल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और आईजी प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी समेत तमाम आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में ऑक्सीजन आपूर्ति, आरटीपीसीआर जांच, कंटेनमेंट जोन की बैरीकेडिंग पर चर्चा हुई. कमिश्नर के मुताबिक, मेरठ मंडल को 200 टन ऑक्सीजन रोजाना चाहिए. जबकि वेस्टर्न यूपी को ही 224 टन ऑक्सीजन मिल पा रही है.

मेरठ आनंद हॉस्पिटल में आधी रात खत्म हुई ऑक्सीजन, हाहाकार मचते ही मरीजों के परिजन लेकर पहुंचे सिलेंडर

कमिश्नर के मुताबिक, ऑक्सीजन के दो टैंकर बोकारो से एयरलिफ्ट कर लाए जा रहे हैं. इसमें मेरठ-गाजियाबाद को एक-एक टैंकर मिलेगा. उन्होंने आगे बताया कि क्षमता काफी होने से ऑक्सीजन संकट का समाधान होगा. माना जा रहा है कि दोनों टैंकर बोकारो से एयरलिफ्ट कर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे.

मेरठ में BSNL का इंटरनेट अचानक हुआ ठप, ये थी खराबी की बड़ी वजह

UP सरकार ने किया कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार का इंतजाम, नहीं जाना होगा गाजियाबाद या मेरठ

औराई के बीजेपी विधायक की कोरोना से हुई मौत, कई दिनों से मेरठ में थे भर्ती

मेरठ में कोरोना के दिल्ली-लखनऊ जैसे हालात, छात्रों और नौकरीपेशा पर पड़ रहा भारी

मेरठ सर्राफा बाजार में कभी सुस्त तो कभी बढ़ी सोने व चांदी की कीमतें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें