दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और ऑटो की एंट्री बैन, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 10 से 15 सितंबर के बीच अब टोल शुरू किया जा रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल रेट भी जारी कर दिया है. साथ ही नियमों का पालन न करने वालो के लिए जुर्माना भी तय किया गया है.
मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे 10 से 15 सितंबर के बीच अब टोल शुरू किया जा रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल रेट भी जारी कर दिया है. साथ ही नियमों का पालन न करने वालो के लिए जुर्माना भी तय किया गया है. इस एक्सप्रेस वे पर दो पहिया और ऑटो की एंट्री पूरी तरह से बैन है.दिल्ली और मेरठ दोनों ही ओर से एंट्री के वक्त दोपहिया वाहन का प्रवेश बैन कर दिया गया है. सुरक्षा के नजरिए से इसे लागू किया गया है.
इन आदेशों के बावजूद अगर कोई दोपहिया वाहन और ऑटो की एंट्री होती है तो एक्सप्रेस वे पर दोपहिया या थ्री व्हीलर चलाते हुए पकड़ा जाता है तो चालान कटेगा और न मानने पर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है. हालांकि जुर्माना कितना लिया जाएगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
जाने कितना लगेगा टोल टैक्स
सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से सफर करता है तो उसे एक तरफ के लिए 140 रुपये का टोल देना होगा. एक्सप्रेस वे पर इंदिरापुरम से चढ़ते हैं तो मेरठ तक के लिए 95 रुपये का टोल देना होगा. मेरठ के लिए डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से केवल 60 रुपये का टोल देना होगा. मेरठ से चलने पर भोजपुर तक 20 रुपये, रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपये, डासना तक 60 रुपये, डूडाहेड़ा तक 75 रुपये, इंदिरापुरम तक 95 रुपये और सराय काले खां तक 140 रुपये का भुगतान करना होगा। यह रेट सिर्फ कार के लिए है.
अन्य खबरें
मेरठ: हुड़दंग मचाने पर दारोगा ने कर दी बीजेपी नेता के बेटों की पिटाई, कार्रवाई की उठी मांग
ट्रक चोरी मामले में पुलिस इंस्पेक्टर व कांस्टेबल ने आरोपियों को रिश्वत लेकर छोड़ा, केस दर्ज
जहां होती थी पोस्टिंग वहीं कर लेता था शादी ये फौजी, दूसरी पत्नी ने खोला चार शादियों का राज
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नकारा किसान आंदोलन, योगी सरकार की गिनाई खूबियां