आज पश्चिमी UP पहुंचेंगे अमित शाह, जेपी नड्डा और CM योगी, कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 22nd Jan 2022, 12:52 PM IST
लखनऊ 22 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, गृह मं
आज पश्चिमी UP पहुंचेंगे अमित शाह, जेपी नड्डा और CM योगी, कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक (फाइल फोटो)

लखनऊ  (वार्ता). यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के शीर्ष नेता प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं. इसकी शुरुआत पार्टी पश्चिमी यूपी से हो रही है. आज भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पश्चिमी यूपी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव के प्रचार की रणनीति तैयार करेंगे. जिसके बाद कार्यकर्ता व पदाधिकारी घर घर जाकर भी प्रचार करेंगे.

यहां स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार नड्डा शनिवार को दोपहर 01ः00 बजे बिजनौर पहुंचेगे. वह दोपहर 01ः30 बजे बिजनौर में नगीना, बिजनौर और मुजफ्फरनगर के विधानसभा पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें.

UP BJP चुनाव थीम: योगी ने बताए वो 5 काम जिसके लिए यूपी में बीजेपी सरकार जरूरी है

इसके बाद दिन में 03ः00 बजे वह गजरौला में सांसद कंवर सिंह तंवर के निवास पर अमरोहा, मुरादाबाद व मेरठ विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगें.

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह, दोपहर 2:30 दोपहर कैराना में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के उम्मीदवारों के लिये वोट मांगेंगे. इसके बाद वह शामली में दोपहर बाद 3:15 बजे शामली और बागपत जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. यहां से वह मेरठ रवाना हो जायेंगे. जहां वह शाम 5:15 बजे विशिष्ट जन बैठक में शामिल होंगे.

इनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आज दोपहर 12ः30 बजे अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस इलाके में घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगे. इस दौरान वह अलीगढ़ के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक भी करेगे. दोपहर 02ः00 बजे वह बुलन्दशहर के प्रदर्शनी मैदान इलाके में घर घर जाकर जनसंपर्क कर शहर के प्रमुख सामाजिक व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे. इससे पहले योगी लखनऊ में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ प्रदेश भाजपा कायार्लय से प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लिये प्रचार वाहनों को रवाना करेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें