हाथरस से भाजपा MLA हरिशंकर माहौर का झूठा इस्तीफा पत्र वायरल होने पर केस दर्ज

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 15th Jan 2022, 7:01 PM IST
हाथरस विधानसभा सीट से विधायक हरीशंकर माहौर के पार्टी से इस्तीफा दिए जाने का झूठा पत्र गुरुवार को वायरल हो गया था. इस मामले में अब केस दर्ज किया गया है.
हाथरस भाजपा विधायक हरिशंकर (फोटो सभार लाइव हिंदुस्तान)

लखनऊ. यूपी में जारी भाजपा विधायकों की भगदड़ के बीच हाथरस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हरीशंकर माहौर के पार्टी से इस्तीफा दिए जाने का झूठा पत्र गुरुवार को वायरल हो गया था. इस मामले की जानकारी होने पर सदर विधायक ने शुक्रवार को डीएम-एसपी से जाकर मुलाकात की. कोतवाली हाथरस गेट में अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद अब झूठे पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाने वाले लोगों का पुलिस पता लगा रही है.

शुक्रवार सुबह सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम रमेश रंजन व एसपी विनीत जायसवाल से मुलाकात की. सदर विधायक ने झूठा पत्र वायरल कर छवि खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधीक्षक से कहा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली हाथरस गेट में सदर विधायक हरीशंकर माहौर की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

दर्ज कराए गए मुकदमे में सदर विधायक ने कहा है कि मेरे नाम से फर्जी लेटर पेड व हस्ताक्षर बनाकर पार्टी से इस्तीफा देने का पत्र गुरुवार को असमाजिक तत्वों तथा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जारी कर दिया गया. यह पत्र विरोधी तत्व ने मेरी छवि एवं पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

कूटरचित हस्ताक्षर का पत्र क्षति पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यालय दिल्ली, प्रदेश कार्यालय लखनऊ और हाथरस को प्रेषित किया गया. जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए हुई. पुलिस ने अज्ञात में धारा 419, 467, 468,469 और सूचना प्रौधोगिकी संशोधन अधिनियम 2000 के तहत धारा 66 डी में मुकदमा पंजीकृत किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें