कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा महारैली की समीक्षा करने मेरठ पहुंचे
- मेरठ में 29 सितंबर को होने वाली प्रस्तावित प्रियंका गांधी की महारैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मेरठ पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय कुमार लल्लू का जोरदार स्वागत किया.
मेरठ. उत्तर प्रदेश विधानसभा को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में मेरठ में 29 सितंबर को होने वाली कांग्रेस की महारैली को सफला बनाने के लिए तैयारी जोरों पर हैं. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जनता को संबोधित करेंगी. कांग्रेस की इस रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए कांग्रेस यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मेरठ आए. मरेठ के बाईपास पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी और अखिल कौशिक समेत अन्य नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. मेरठ पुहंचकर अजय कुमार लल्लू ने रोहटा रोड पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की महारैली की तैयारियों की समीक्षा की. इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के साथ बैठक की.
इस बैठक में जिले भर के कांग्रेस नेताओं पदाधिकारियों सहित ब्लॉक और गांव स्तर तक के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान इन सभी नेताओं से अजय कुमार लल्लू ने मेरठ में 29 सितंबर को होने वाली प्रियंका गांधी की महारैली की तैयारियों को लेकर जानकरी ली. इसके साथ ही इस रैली को सफल बनाने के लिए भी निर्देश दिए. कांग्रेस की यह रैली मेरठ के भैंसाली मैदान में होनी है और इसके लिए कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पहले से ही तैयरी कर ली है.
यूपी में योगी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर प्रियंका गांधी का हमला, कहा- फिर झूठ और सिर्फ झूठ
माना जा रहा कि प्रियंका गांधी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी के मेरठ से ही बिगुल फूंकेंगी. इस रैली के लिए कांग्रेस ने पहले से ही विपक्ष पर हमला करने की रणनीति बना ली है. वहीं मेरठ में होने वाली इस रैली के लिए कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों व पूर्व नेताओं ने रैली में भाग लेने के लिए संख्या बढ़ाने की रूपरेखा तैयार की.
अन्य खबरें
सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी यूपी धर्मांतरण मामले में अरेस्ट
BJP नेता संगीत सोम का भड़काऊ बयान, जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी, वहां दोबारा मंदिर बनाएंगे
अधेड़ उम्र के बुजुर्गों ने किया ऐसा काम,लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले