यूपी: BJP नेता का ऐलान- जावेद हबीब के सिर पर थूकने वाले को 51,000 रुपये का इनाम
- यूपी में बागपत के बीजेपी नेता ने मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के सिर में थूकने वाले को 51 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के महिला के सिर में थूकने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. बागपत के एक बीजेपी नेता ने अब जावेद हबीब के सिर में थूकने वाले को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की है. बीजेपी नेता का नाम मनुपाल बंसल है और वे बागपत के वार्ड 19 से जिला पंचायत सदस्य हैं.
3 जनवरी को मुजफ्फरनगर में जावेद हबीब का सेमिनार आयोजित हुआ था. इसमें बागपत के बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता नाम की एक महिला भी गई थी. वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. सेमिनार के दौरान जावेद हबीब ने महिला को स्टेज पर बुलाया, फिर हेयर स्टाइलिंग करते हुए उसके बालों पर थूक दिया.
इंदौर में जावेद हबीब के खिलाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन, सैलूनों में तोड़-फोड़
जावेद हबीब की ये हरकत महिला को अजीब लगी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महिला ने मंसूरपुर थाने में जावेद हबीब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा ली. इसके बाद जावेद हबीब ने माफी भी मांगी. हालांकि अब देशभर में जावेद हबीब का विरोध हो रहा है.
आखिर क्यों ?
— AJAY AWASTHI (@AJAYAWASTHI108) January 8, 2022
वीडियो देखकर लगा कोई इंसान ऐसी ज़ुर्रत कैसे कर सकता की दूसरे इंसान पर थूके। आप अपने छात्रों को सीखा रहे हैं कि पानी नहीं मिलता तो आप थूक सकते हैं, सोच सकते हैं कि इससे समाज में किस तरह की अराजकता फैलेगी:
जावेद हबीब साहब•
दुखद है ! #JavedHabib #SaturdayMorning pic.twitter.com/XzpGP7Vhod
बागपत के बीजेपी नेता मनुपाल बंसल भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. उन्होंने जावेद हबीब के सिर पर थूकने वाले को 51,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से इस बारे में पोस्ट किया. इससे पहले भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने ऐलान किया था कि जावेद हबीब को जूते मारकर वीडियो वायरल करने वाले को 11,000 रुपये का इनाम मिलेगा.
अन्य खबरें
मेरठ: अधिकारियों की लापरवाही से 16 बर्षीय लड़की बनी बालिका वधू
थूककर बाल काटना पड़ा महंगा,माफी के बाद भी जावेद पर बड़ी कार्रवाई चाहती है पूजा
कुत्ते की पिटाई पर पिता ने कहा- निकल जाओ घर से, बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया
मेरठ में घायल गिद्ध का रेस्क्यू, चाइनीज मांझे ने छीना उड़ने का हक, कट गए पंख