अखिलेश यादव को लगता है यूपी के मुसलमान उनकी जेब में हैं: बसपा सुप्रीमो मायावती

SHOAIB RANA, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 5:38 PM IST
  • यूपी चुनाव की पहली चरण की वोटिंग से ठीक पहले बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अध्यक्ष को लगता है कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान उनकी जेब में है.
फोटो- अखिलेश यादव और मायावती

मेरठ. यूपी के चुनावी माहौल में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले अमरोहा में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को लगता है कि यूपी के मुसलमान उनकी जेब में हैं. इनको टिकट दें या ना दें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मायावती ने आगे कहा कि मुस्लिम भाइयों से कहना चाहती हूं कि आप लोग अखिलेश यादव को बताएं कि मुस्लिम समाज उनकी जेब में नहीं है. मुस्लिम समाज अब उसी के साथ आगे जाएगा जो पार्टी उनकी जान-माल और मजहब की हिफाजत करने के साथ आगे बढ़ने का मौका देगी और वह पार्टी बसपा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड में जाटवों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय को भी जान माल का बहुत नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर, शामली और कैराना में सालों से भाईचारा बना हुआ था लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में इस भाईचारे को मुजफ्फरनगर कांड की आड़ में खत्म किया गया.

Video: बकरी की भूख मिटाने के लिए गधे ने किया ये काम, लोगों ने कहा-सच्चे फ्रेंड्स

मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में मुस्लिम समाज के लोगों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए था, लेकिन उन्हें यह मौका नहीं दिया गया. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सहारनपुर मंडल में ही मुस्लिम समुदाय के लोग सपा के सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़े रहे. चुनाव में जब टिकट देने की बात आई, तब सपा ने मुसलमानों को ना के बराबर टिकट दिए.

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मायावती ने उसे दलित विरोधी पार्टी बताया. मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा की ओर से सभी समुदायों के लोगों को टिकट देने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी, दलित विरोधी पार्टी रही है, जब कांग्रेस का सही समय रहता है तब उन्हें ना महिलाओं की याद आती है ना ही दलित, पिछड़े वर्ग और आदिवासियों की याद आती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें