UP Election Result 2022 Live Update: रुझानों में बीजेपी को बहुमत, शामली जिलें की थाना भवन सीट से सुरेश राणा हारे

मेरठ: सात चरणों में मतदान के बाद आज यानि 10 मार्च को यूपी की 403 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू होगी. यूपी की गद्दी पर बैठने के लिए पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों को अहम माना जा रहा है.
करहल से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल की, केंद्रीय मंत्री बघेल को हराया
मैनपुरी की करहल सीट से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जीत हासिल कर ली है. अखिलेश यादव ने भाजपा नेता एस. पी. सिंह बघेल को हराया है.
कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया ने जीत हासिल की
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया की जीत हासिल की है.
गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ की बप्पर सीट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर सदर सीट जबदस्त जीत हासिल की हैं. सीएम योगी ने गोरखपुर सदर सीट से एक लाख से ज्यादा वोटो से जीत हासिल की है.
Shamli Assembly Result: शामली जिलें की थाना भवन सीट से योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा हारे
शामली जिलें की थाना भवन सीट से योगी सरकार में गन्ना मंत्री रहे सुरेश राणा हार गए है. इस चुनाव में सपा-रालोद प्रत्याशी अशरफ अली खान ने उन्हें करीब 14,000 वोटो से हराया है.
नोएडा से पंकज सिंह ने रचा इतिहास, 1 लाख 79 हज़ार वोटों से जीतें
यूपी विधानसभा चुनाव में नोएडा सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह इतिहास रच दिया है. पंकज सिंह ने 1 लाख 79 वोटों से जीत हासिल की है.
आगरा की सभी 9 सीटों पर भाजपा(BJP) प्रत्याशियों की जीत
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने आगरा की सभी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है. यहां आगरा ग्रामीण सीट से बीजेपी के बेबीरानी मौर्या, बाह विधानसभा सीट से रानी पक्षालिका सिंह, आगरा कैंट से जीएस धर्मेश, फतेहपुर सिकरी से चौधरी बाबूलाल, खैरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाहा, आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय, फतेहाबाद सीट से छोटे लाल, उत्तर से पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एत्मादपुर से धर्मपाल सिंह जीत हासिल कर ली है.
लखनऊ के भाजपा कार्यालय पर बुलडोजर लेकर पहुंचे कार्यकर्ता
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी यूपी में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. जीत की खुशी में बीजेपी के कार्यकर्ता लखनऊ कार्यालय पर बुलडोजर लेकर पहुंच रहे है.
लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक बोले- PM मोदी की समाज कल्याण योजनाओं और राज्य में कानून व्यवस्था की जीत

उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए यूपी सरकार में मंत्री और लखनऊ छावनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश पाठक ने लोगों का धन्यवाद देते हुए कहा, कि लोगों के समर्थन के कारण हम सीट जीत रहे हैं. यह जीत पीएम मोदी की समाज कल्याण योजनाओं और राज्य की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की जीत है.
UP Election Result: रुझानों में बसपा 2, कांग्रेस एक पर सिमटी, भाजपा के 250 के पास
यूपी विधानसभा चुनाव के रुझानों में 403 सीटों पर बीजेपी को 247, अपना दल (एस) को 11, बीएसपी को 2, कांग्रेस को एक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2, निषाद पार्टी को 5, राष्ट्रीय लोकदल को 9, सपा को 122 और सुभासपा को 4 सीटें मिलती दिख रही है.
रामपुर से सपा नेता आजम खां 31,000 वोटों से आगे
रामपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार आजम खां आगे चल रहे हैं. आजम खां ने बीजेपी ने आकाश सक्सेना से करीब 31,000 वोटों से बढ़त बना रखी है. आजम खां जेल से ही चुनाव लड़ रहे है.
चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा 245 सीटों पर आगे, सपा को 116 सीटों पर बढ़त
शुरुआती रुझानों और चुनाव आयोग की वेबसाइड के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. भाजपा को 245 सीटों पर बढ़त, सपा को 116 सीटों पर आगे है.
रुझानों में भाजपा को पूर्ण बहुमत, सीएम योगी दर्ज करेंगे इतिहास
यूपी विधानसभा चुनाव में शुरूआती रुझानों के बाद भारतीय जनता पार्टी फिर से सरकार बनाने जा रही है. इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दो बार सीएम बनने का इतिहास रचेंगे.
गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ 30,000 वोटों से आगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर सीट से 30 हजार वोटों आगे चल रहे हैं. योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Noida Election Result: नोएडा की तीनों सीटों पर भाजपा(BJP) आगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह मैदान में
वेस्ट यूपी के जिले गौतमबुद्ध नगर के तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लगातार आगे चल रहे है. नोएडा सीट से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा विधायक पंकज सिंह आगे चल रहे है, तो वहीं जेवर सीट से बीजेपी प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.
Bijnor election result: बिजनौर की आठ सीटों में 5 सीटों पर सपा आगे, तीन पर भाजपा को बढ़त
बिजनौर जिलों की आठ सीटों में से 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी के आगे चली रही है. बिजनौर जिलों की बढ़ापुर, नजीबाबाद, धामपुर, नगीना और नूरपुर सीटे से सपा उम्मीदवार आगे चल रहे है, तो वहीं तीन सीटों बिजनौर विधानसभा, नहटौर और चांदपुर के भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
Meerut Election Result: मेरठ की सात सीटो में से 6 पर भाजपा आगे, किठौर से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर को बढ़त
शुरुआती रुझानों में मेरठ जिले की सात सीटो में से छह सीटों पर भाजपा आगे चल रही है. मेरठ शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा 1284 वोटों से आगे, दूसरे नंबर पर गठबंधन प्रत्याशी रफीक अंसारी हैं. तो मेरठ कैंट सीट से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल पहले चरण के बाद आगे चल रहे है. इसके अलावा मेरठ दक्षिण की सीट भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर 4499 वोटों से आगे चल रहे है. हस्तिनापुर सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक 913 वोटों से आगे चल रहे है, तो गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा पीछे चल रहे हैं. किठौर सीट से सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर 6413 वोट से आगे चल रहे है. सिवाल खास सीट से भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल 270 वोटो के साथ गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद से आगे चल रहे है. इसके अलावा सरधना सीट से भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम 8181 हजार वोटों के साथ सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान से आगे चल रहे हैं.
Aligarh assembly Election : अलीगढ़ की सात सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा की स्थिति
अलीगढ़ जिले की सात सीटों पर भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा की स्थिति सामने आ रही है.
अलीगढ़ शहर विधानसभा सीट से मुक्ता संजीव राजा (भाजपा) को 5066 मिले है, सपा के ज़फ़र आलम को 2907 मत प्राप्त हुए है. इसके अलावा कांग्रेस के सलमान इम्तियाज़ को 178 और बसपा की रज़िया ख़ान को 511 वोट मिले है.
कोल विधानसभा सीट से अनिल पाराशर (BJP) 4035, शाज़ इस्हाक़ अज्जू (SP) 2740,
विवेक बंसल (CONGRESS) 559, मोहम्मद बिलाल (BSP) 205 वोट मिले है.
बरौली विधानसभा सीट से जयवीर सिंह (BJP) 5131, नरेंद्र शर्मा (BSP) 2135, प्रमोद गौड़ (RLD) 151, गौरांग देव चौहान (CONGRESS) को 47 मत प्राप्त हुए है.
खैर सुरक्षित विधानसभा सीट से अनूप वाल्मीकि (BJP) 4473, भगवती प्रसाद (RLD) 1272, चारु केन (BSP) 2750, मोनिका सूर्यवंशी (CONGRESS) को 50 वोट मिले हैं.
Shamli Assembly Result: शामली जिलें की थानाभवनसीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश राणा आगे
पश्चिमी यूपी के शामली जनपद की थानाभवनसीट पर पहले राउंड के बाद भाजपा के सुरेश राणा भाजपा को 4145 वोट मिले है, तो वही रालोद से असरफ अली को 3974 प्राप्त हुए है.
सहारनपुर विधानसभा रिजल्ट 2022 : वीआईपी सीट नकुड़ से प्रथम राउंड में भाजपा आगे
वेस्ट यूपी में पहले राउंड के बाद भाजपा के मुकेश चौधरी आगे चल रही है. पहले राउंड के बाद मुकेश चौधरी (भाजपा) 4343, धर्म सिंह सैनी (सपा) 2968, साहिल खान (बसपा) को 1079 वोट मिले है.
Bagpat Election Result 2022: बागपत की सीट से बीजेपी के योगेश धामा आगे
पश्चिमी यूपी में बीजेपी ने बढ़त बना के रखी है. पश्चिमी यूपी की बागपत सीट से बीजेपी के योगेश धामा और बड़ौत सीट से कृष्णपाल मलिक आगे चल रहे हैं.
यूपी चुनाव रिजल्ट: सहारनपुर और देबबंद में भाजपा आगे
पश्चिमी यूपी के सहारनपुर और देबबंद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने 100 सीटो का आकड़ा पार कर लिया है.
यूपी चुनाव रिजल्ट: मेरठ जिलें की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे
उत्तर प्रदेश चुनाव में शुरुआती रुझानों में मेरठ की सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार आगे चल रही है. मेरठ की सात सीट में सीवाल खास, सरधना, मेरठ कैंट, किठौर, हस्तिनापुर, मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण की सीटे शामिल है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: शुरूआती रुझान में नोएडा से पंकज सिंह आगे, कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह पीछे
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की शुरूआती रुझान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह आगे चल रहे है, तो वहीं कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह पीछे चल रहीं हैं.
पश्चिमी यूपी के मुरादबाद जिलें की सीटों पर 15,700 बैलेट पेपर से पड़े मतदान
पश्चिमी यूपी के मुरादबाद जिलों में 6 विधानसभा सीटें है जिसमें मुरादाबाद कांठ, ठाकुरद्वारा,बिलारी, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद शहर, कुन्दरकी सीट है. मुरादाबाद की सभी सीटों पर करीब 15,700 वोट बैलेट पेपर से पड़ी है. बैलेट पेपर की सख्या ज्यादा होने से वोटो की गिनती में देरी हो सकती है.
पश्चिमी यूपी की हॉट सीट कैराना से भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस की स्थिति
यूपी विधानसभा में वेस्ट यूपी के शामली जिलें की कैराना का नाम सामने आता है. यूपी विधानसभा 2022 में कैराना सीट से भाजपा की मृगांका सिंह को मैदान में हैं. तो वहीं सपा-रालोद गठबंधन से नाहिद हसन का अपना प्रत्याशी बनाया है. नादिर हसन फिलहाल जेल में है और वहीं से चुनाव लड़ रहे है, बहुजन समाज पार्टी ने राजेंद्र सिंह उपाध्याय और कांग्रेस ने हाजी अखलाक पर अपना दांव लगाया है. वहीं शामली जिलें की 3 सीटों में से थाना भवन सीट से योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा से चुनावी मैदान में है. तो सपा-रालोद गठबंधन ने अशरफ अली को चुनावी मैदान में उतारा हैं.
खुफिया एजेंसी ने जताई आशंका, मतगणना के दौरान हो सकता है बवाल
यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले खफिया एजेंसी अलर्ट जारी किया है. एजेंसी ने कहा है कि मतगणना के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्से मुरादाबाद, बरेली, आजमगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, संभल, अलीगढ़, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, जौनपुर, कानपुर समेत अन्य जिले में बवाल हो सकता है. अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा बड़ा दी है. अलर्ट को देखते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रनवीर सिंह को मेरठ में मतगणना कराने की जिम्मेदारी दी गयी हैं.
पश्चिमी यूपी की 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार के भाग्य का होगा फैसला
यूपी विधानसभा चुनाव में वेस्ट यूपी की 58 सीटों पर पर 623 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वेस्ट यूपी की 58 सीटों में मेरठ की 7, बागपत की 3, गाजियाबाद की 5, शामली की 3, हापुड़ की 3 ,गौतमबुद्ध नगर की 3, बुलंदशहर की 7, अलीगढ़ की 7, मथुरा की 5, आगरा की 9 सीटों पर मतगणना होगी.
उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पश्चिमी यूपी की 58 सीटें होगी महत्वपूर्ण
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर मतदान के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो रही है. राज्य के विभिन्न केंद्रो पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. यूपी विधानसभा चुनाव में वेस्ट यूपी (West Uttar Pradesh) की 58 विधानसभा सीटों को काफी अहम माना जा रहा है. सपा-रालोद गठबंधन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी के लिए यहां से सीटें निकालना आसान नहीं होगा. वहीं पश्चिमी यूपी की कुछ सीटों पर बसपा और कांग्रेस आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.
अन्य खबरें
मेरठ पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: मेरठ के 12 ब्लॉक में मतगणना केंद्रो पर लगी 184 टैबेल
मेरठ LIVE: गन्ना किसानों का थानों पर प्रदर्शन, बकाया भुगतान पर अड़ा बीकेयू