मेरठ IT पार्क का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री बोले- न्यूयॉर्क-लंदन में बैठे निवेशक यूपी आएंगे
- मेरठ में नरेंद्र मोदी सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने देश के 62वें और यूपी के पांचवे आईटी पार्क का उद्घाटन किया है.

मेरठ (भाषा) केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को देश के 62वें और उत्तर प्रदेश के पांचवे आईटी पार्क का उद्घाटन मंगलवार को मेरठ में किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक निवेशक और वैश्विक निवेश के मामले में मेरठ व उत्तर प्रदेश केंद्र होगा. न्यूयॉर्क और लंदन में बैठे निेवेशक फैक्टरी की स्थापना और प्रौद्योगिकी के लिए उत्तर प्रदेश आएंगे.
मोदी सरकार के मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में एसटीपीआई पंजीकृत इकाइयों ने 4.96 लाख करोड़ रुपये के आईटी उत्पादों का निर्यात किया जिसमें उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 22,671 करोड़ रुपये की रही. केंद्रीय इलेक्ट्रानिक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, उद्यम एवं कौशल विकास राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है. यह डिजिटल भारत का डिजिटल उत्तर प्रदेश बन रहा है.
सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नोएडा, कानपुर, लखनऊ व प्रयागराज में एसटीपीआई सेंटर पहले से स्थापित हैं। मेरठ में उत्तर प्रदेश का पांचवा एसटीपीआई सेंटर बनाया गया है जबकि आगरा, वाराणसी व गोरखपुर में ऐसे केंद्र स्थापित करने का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि मेरठ का यह केंद्र उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक विभाग, एमडीए आदि के सहयोग से बनाया गया है.
अन्य खबरें
मेरठ की दो विधानसभा सीटों के लिए BSP उम्मीदवार तय, सरधना से संजीव धामा को टिकट
राहत: आगरा-मथुरा हाईवे पर ISBT फ्लाइओवर की एक लेन पर ट्रैफिक शूरू
कृषि मंत्री ने दिलाया भरोसा, फिर नहीं लाए जाएंगे रद्द किए गए तीनों कानून
मेरठ: रेलवे रोड लिंक मार्ग निर्माण की मांग तेज, MP विजयपाल तोमर के घर पर लोगों का धरना