मेरठ में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, शामिल हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 2:08 PM IST
  • मेरठ में आजादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अथिति के रूप में यूपी के वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना शामिल हुए. वही इस कार्यक्रम में देश भक्ति की प्रस्तुति के साथ पुलिस बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
मेरठ में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव, शामिल हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

मेरठ. मेरठ में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. जिसमे मुख्य अथिति के रूप में यूपी के वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना शमिल हुए. वही इस महोत्स्व के उपलक्ष में गांधी आश्रम से डंडी मार्च का आयोजन किया गया.. जो नौचंदी में स्थित गांधी प्रतिमा के पास जाकर सम्पन्न हुआ. वही आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में स्पोर्ट्स स्टेडियम से साइकल रैली का भी आयोजन किया गया.

आजादी का अमृत महोत्सव मानाने के लिए इक्कठे हुए सभी लोगों ने सबसे पहले शहीद मंगल पांडेय के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. तत्पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इतना ही नहीं आजादी के अमृत महोत्सव को मानाने के लिए डीएन डिग्री कॉलेज और श्री मल्लू सिंह राठौर कॉलेज की छात्रों ने इस कार्यक्रम में देशभक्ति भरे प्रस्तुति दी. छात्राओं के प्रस्तुति के बाद पुलिस बंद ने भी अपना कार्यक्रम से सभी का दिल जित लिया.

दहेज के मामले में कोर्ट ने IPS को किया बरी, दो महीने पहले किया था सरेंडर

वही कार्यक्रम में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, सांसद मेरठ राजेंद्र अग्रवाल, सांसद बुलंदशहर भोला सिंह, विधायक सोमेंद्र तोमर, सत्य प्रकाश अग्रवाल, एडीजी राजीव सब्बरवाल, कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के बालाजी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इनके साथ ही इस समारोह में हर्ष गोयल, सुनील कुमार, अमन गुप्ता, अंकित सिंघल,  नीरा तोमर, नगरायुक्त मनीष बंसल, सरदार सरबजीत सिंह कपूर, संग्रहालय अध्यक्ष पतरू भी शामिल हुए.

मेरठ : डाक विभाग ने महाशिवरात्रि पर दिया शिवभक्तों को तोहफा, उपलब्ध कराया गंगाजल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें