वेस्ट यूपी समेत कई इलाकों में 5 दिन भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
- मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि आने वाले 5 दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कहीं हल्की तो कही सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से उत्तर प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. नदियों के किनारे वाले इलाकों में रह रहे लोग सुरक्षित जगह जा रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा आने वाले 5 दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बरसात का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के अलग-अलग इलाकों में और सोमवार व मंगलवार को पूर्वांचल के कुछ स्थानों में बारिश होने के आसार हैं. बीते 24 घंटों के दौरान लखनऊ समेत राज्य के अन्य इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य और उससे अधिक बारिश हो सकती है. अभी तक राज्य में यूपी में सबसे अधिक पांच सेंटीमीटर बारिश सहारनपुर के देवंबद में दर्ज की गई है.
UP lucknow weather forecast: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका, बढ़ने लगा बाढ़ का खतरा
इसके साथ यूपी के बलिया, प्रयागराज में चार-चार, देवरिया के सलेमपुर, मुजफ्फरपुर में तीन-तीन, ललितपुर के तालबेहट में दो-दो सेमी बारिश दर्ज की गई है. इस वजह से बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न मंडलों में दिन व रात के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. यह सामान्य से कम रहा.
BJP IT सेल से बोले CM योगी- सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं, FULL अलर्ट रहें
अन्य खबरें
बिजली बिल कम करने को लेकर कर्मी मांग बैठा रिश्वत, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा
मेरठ: दौराला शुगर मिल के सुपरवाइजर को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत
मेरठ वासियों का नगर निगम के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढे में की धान की रौपाई
पहले भाई के सामने फूट-फूट कर रोया, फिर गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस