मेरठ: फर्जी ऑफर लेटर के साथ 14 स्टाफ नर्सों की भर्ती, आरोपी गिरफ्तार
- बागपत पुलिस ने मेरठ में रहने वाले आरोपी कैफे संचालक सचिन कोफर्जी ऑफर लेटर मामले में गिरफ्तार किया है.
मेरठ: नौकरी में फर्जीवाड़े को लेकर खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. हाल ही में फर्जी नौकरी का मामला यूपी के मेरठ से आया है. बागपत पुलिस ने मेरठ में रहने वाले आरोपी कैफे संचालक सचिन गोयल को किया गिरफ्तार किया है. सचिन ने फर्जी तरीके से स्वास्थ्य विभाग में फर्जी ऑफर लेटर बनाकर 14 स्टाफ नर्स की भर्ती कराई गई थी. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
दरअसल, केंद्र सरकार से अनुबंधित एजेंसी सैम्स के फर्जी ऑफर लेटर बनाया. बागपत स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर 14 स्टाफ नर्स अक्टूबर 2019 में भर्ती हो गई थी. तत्कालीन सीएमओ डा. जितेंद्र वर्मा को फर्जीवाड़े का शक हुआ. कागजों की जांच के साथ खुलासा हुआ कि ये ऑफर लेटर नकली है. एसीएमओ डॉ. एसपी सिंह ने कोतवाली पर पहले आठ स्टाफ नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने उनके नाम भी केस में शामिल कर लिए थे.
काशी विद्यापीठ की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं बाढ़ के कारण स्थगित
जांच अधिकारी एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सचिन गोयल को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में बताया कि उसका मेरठ के एक निजी अस्पताल के बाहर साइबर कैफे है. अस्पताल की स्टाफ नर्स सरिता की पैन ड्राइव में संविदा स्टाफ नर्स का एक ऑफर लेटर था. सरिता के कहने पर ऑफर लेटर में छेड़छाड़ करके अन्य कई ऑफर लेटर बनाए. ऑफर लेटर को सरिता ने अपनी मेल आईडी से अलग-अलग कई मेल आईडी पर भिजवाया था. सरिता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि अन्य कई स्टाफ नर्स की जमानत हो चुकी है.
अन्य खबरें
BJP ने डर का माहौल बनाया, ब्राह्रण हुए लगातार अपमानित: सतीश चंद्र मिश्रा
कार में नहीं पहना हेलमेट तो यूपी ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, मालिक भी हैरान
योगी राज में बदमाश बैखौफ, सिपाही को गोली मार यूपी 112 की गाड़ी में ही छोड़ा
UP Weather Update: वेस्ट यूपी के इन इलाकों में पड़ेगी बारिश या धूप, मौसम का हाल