अपहरण का अजीब धंधा शुरू, किडनैपर ने बच्चे का दो बोतल खून निकालकर छोड़ा
- मेरठ में अपहरण का अजीब धंधा शुरू हो गया है. बदमाशों ने पहले 12 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया. फिर उसके शरीर से दो बोतल खून निकाल सड़क पर धमका कर छोड़ दिया. इस मामले ने सभी को चौंका दिया है.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मेरठ के मोदीपुरम के पल्लवपुरम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने 12 साल के बच्चे का सबसे पहले कथित रूप से अपहरण कर लिया. फिर उसके शरीर से दो यूनिट खून निकाल लिया. बाद में बदमाशों ने उसे धमका कर छोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में है और छानबीन कर रही है.
मेरठ के मोदीपुरम की पल्लवपुरम फेज 2 में निवासी लाल सिंह के 12 साल के बेटे का अपहरण हो गया था, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में दी. लाल सिंह ने बताया कि "कल शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही वापस आया." लाल सिंह के शिकायत पर पुलिस वंश की तलाश में जुटी थी. लेकिन, उसी रात वंश वापस घर लौट आया. लाल सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां वंश ने अपनी सारी आपबीती पुलिस को बताई.
वंश ने पुलिस को बताया कि "पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास बाइक सवार दो युवक आए और उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो वह एक गांव के जंगल में था, जहां पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थे.
नरौरा के बासी घाट पर 21 पुरोहितों की टोली कराएगी कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार
बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और उसे धमकी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा." वंश ने पुलिस को बताया कि "दो युवक पल्लवपुरम में आरएन इंटरनेशनल स्कूल के पास कब्रिस्तान के सामने उसे छोड़कर भाग गए, जहां से वंश पैदल अपने घर पहुंचा."
अन्य खबरें
12वीं के छात्र ने रची अपनी किडनैपिंग की साजिश, व्हाट्सएप पर भेजा कटे हाथ का फोटो
CID देखकर आठ साल के बच्चे ने खुद रची अपनी किडनैपिंग स्टोरी, जब पोल खुली तो...
दो बच्चियों की किडनैपिंग का प्रयास, भाजपा नेता ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले
क्राइम लीला: किडनैपिंग की, FIR के बाद छोड़ा, समझौता कर लिया, अब मांगे 25 लाख