UP पंचायत चुनावः वोट मांगने पहुंची BJP प्रत्याशी तो लोगों ने ये कहकर वापस लौटाया

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 10:38 PM IST
  • मेरठ के बहादुरपुर गांव में बीजेपी से जिला पंचायत प्रत्याशी मीनाक्षी भराला जब गांव में वोट मांगने पहुंची तो लोगों ने बीजेपी के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी को वापस लौटना पड़ा.
मेरठ में यूपी पंचायत चुनाव की वोटिंग 26 अप्रैल को होनी है. प्रतीकात्मक तस्वीर

मेरठ. यूपी पंचायत चुनाव के पहला चरण का मतदान हो चुका है. आगामी चरणों के लिए प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक गांव में जब बीजेपी प्रत्याशी वोट मांगने पहुंची तो लोगों ने विरोध करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये वाकया मेरठ के बहादुरपुर गांव का है. बहादुरपुर में बीजेपी की जिला पंचायत प्रत्याशी मीनाक्षी भराला वोट मांगने पहुंची तो लोगों ने विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी अपने काफिले के साथ वापस लौट गईं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बीजेपी प्रत्याशी के आते लोग मोदी हाय हाय चिल्ला रहे हैं. इसके अनावा रनदीप हुड्डा जीतेगा जैसे नारे भी लगा रहे हैं. इस विरोध प्रत्याशी वापस लौटते हुए दिखाई देह रहे हैं.

चुनाव में बढ़ी जय श्रीराम लिखे मास्क की मांग, जानें किन राज्यों में ज्यादा इसकी डिमांड

यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण में 15 अप्रैल को 18 जिलों में वोटिंग हो चुकी है. 19 अप्रैल को दूसरा चरण में 20 जिलों में मतदान होना है. वहीं मेरठ में वोटिंग 26 अप्रैल को तीसरे चरण में होना है. इसके लिए गरुवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई है. 16 और 17 अप्रैल को नोमिनेशल की जांच की जाएगी. 18 अप्रैल को नामांकन वापस लिया जा सकता है.

अलीगढ़ DIG के स्टेनो की कोरोना से हुई मौत, मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में थे भर्ती

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के 33 वार्डों में से सबसे कम नामांकन वार्ड-2 में हुए हैं. इस वार्ड में सिर्फ 8 नोमिनेशन ही दाखिल किए गए हैं. वहीं सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड 13 में हुए हैं. इस वार्ड में 13 नोमिनेशल दाखिल हुए हैं. नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें