मेरठ पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: मेरठ के 12 ब्लॉक में मतगणना केंद्रो पर लगी 184 टैबेल

मेरठ ब्लाक के सभी मतगणना केंद्रो पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिले के 12 ब्लॉकों में मतगणना के लिए 184 टेबल को लगाया गया है.
सरधना थाना क्षेत्र के मतगणना स्थल पर ARO समेत चार कोरोना पॉजिटिव
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर ARO समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कर्मियों के पॉजिटिव निकलने के बाद मतगणना स्थल पर हड़कंप मंच गया. स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम टेस्टिंग की. जिसमें चार लोग पॉजिटिव पाए गए.
मेरठ के 12 मतगणना केंद्रों पर मिले 13 कोरोना संक्रमित
मेरठ जिले के सभी 12 ब्लॉक के मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. मतगणना केंद्रो में प्रवेश करने से पहले होने वाली जांच में सहायक निर्वाचन अधिकारी, मतगणना अधिकारी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूटते नजर आए. एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी समेत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लगातार मतगणना केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
मेरठ के 12 ब्लॉक के मतगणना केंद्रो पर लगी 184 टैबेल
मेरठ के 12 ब्लॉकों के मतगणना स्थलों पर 184 टेबेल लगाई गई है. जिसमें रजपुरा व जानीखुर्द में 8-8 न्याय पंचायतों के लिए 16 -16 टेबल, सरधना, दौराला व रोहटा में 7-7 न्याय पंचायतों के लिए 14-14 मतगणना टेबल, मेरठ, खरखौदा व सरूरपुर में 6-6 न्याय पंचायतों के लिए 12-12 मतगणना टेबल तथा परीक्षितगढ़ ,माछरा व मवाना में 9-9 न्याय पंचायतों के लिए 18-18 टेबल, हस्तिनापुर में 10 न्याय पंचायतों के लिए 20 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है.
मेरठ के सरधना मतगणना स्थल पर पेटियों को खोलते कर्मचारी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंचायत चुनाव के बाद वोटों के बाद रविवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिले के 12 ब्लॉकों में स्थित 92 न्याय पंचायतों के लिए 184 मतगणना टेबल पर मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है. कोरोना महामारी के इस काल में प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाई गई है. चुनाव आयोग मतगणना स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दे रही हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना केंद्रों पर एक बार में अधिकतम 75 लोगों की ही अनुमति होगी. मेरठ में 478 प्रधान पद के लिए सबसे अधिक 3216 प्रत्याशी मैदान में हैं.
अन्य खबरें
मेरठ LIVE: गन्ना किसानों का थानों पर प्रदर्शन, बकाया भुगतान पर अड़ा बीकेयू