लाइव ब्लॉग

मेरठ पंचायत चुनाव रिजल्ट LIVE: मेरठ के 12 ब्लॉक में मतगणना केंद्रो पर लगी 184 टैबेल

Smart News Team, Last updated: 02/05/2021 03:40 PM IST
मेरठ के सरधना में वोटों की गिनती शुरू
मेरठ के सरधना में वोटों की गिनती शुरू

मेरठ ब्लाक के सभी मतगणना केंद्रो पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिले के 12 ब्लॉकों में मतगणना के लिए 184 टेबल को लगाया गया है. 

 

02/05/2021 01:11 PM IST

सरधना थाना क्षेत्र के मतगणना स्थल पर ARO समेत चार कोरोना पॉजिटिव

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मतगणना केंद्र पर ARO समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कर्मियों के पॉजिटिव निकलने के बाद मतगणना स्थल पर हड़कंप मंच गया. स्वास्थ्य विभाग ने रेंडम टेस्टिंग की. जिसमें चार लोग पॉजिटिव पाए गए.

02/05/2021 12:32 PM IST

मेरठ के 12 मतगणना केंद्रों पर मिले 13 कोरोना संक्रमित

मेरठ जिले के सभी 12 ब्लॉक के मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई. मतगणना केंद्रो में प्रवेश करने से पहले होने वाली जांच में सहायक निर्वाचन अधिकारी, मतगणना अधिकारी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. मतगणना केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूटते नजर आए. एडीजी राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम के. बालाजी समेत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी लगातार मतगणना केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.

02/05/2021 12:22 PM IST

मेरठ के 12 ब्लॉक के मतगणना केंद्रो पर लगी 184 टैबेल

मेरठ के 12 ब्लॉकों के मतगणना स्थलों पर 184 टेबेल लगाई गई है. जिसमें रजपुरा व जानीखुर्द में 8-8 न्याय पंचायतों के लिए 16 -16 टेबल, सरधना, दौराला व रोहटा में 7-7 न्याय पंचायतों के लिए 14-14 मतगणना टेबल, मेरठ, खरखौदा व सरूरपुर में 6-6 न्याय पंचायतों के लिए 12-12 मतगणना टेबल तथा परीक्षितगढ़ ,माछरा व मवाना में 9-9 न्याय पंचायतों के लिए 18-18 टेबल, हस्तिनापुर में 10 न्याय पंचायतों के लिए 20 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है.

02/05/2021 10:21 AM IST

मेरठ के सरधना मतगणना स्थल पर पेटियों को खोलते कर्मचारी

सरधना मतगणना स्थल पर मतदान पेटी खोलते मतगणना कर्मचारी.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंचायत चुनाव के बाद वोटों के बाद रविवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जिले के 12 ब्लॉकों में स्थित 92 न्याय पंचायतों के लिए 184 मतगणना टेबल पर मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है. कोरोना महामारी के इस काल में प्रत्येक मतगणना केंद्र पर मेडिकल हेल्प डेस्क बनाई गई है. चुनाव आयोग मतगणना स्थलों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दे रही हैं. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतगणना केंद्रों पर एक बार में अधिकतम 75 लोगों की ही अनुमति होगी. मेरठ में 478 प्रधान पद के लिए सबसे अधिक 3216 प्रत्याशी मैदान में हैं.

अन्य खबरें