सोशल मीडिया पर ठगी करने वाले गिरोह के 3 लोग अरेस्ट, कीमती गिफ्ट के नाम पर 40 लाख वसूले

नोएडा (भाषा). यूपी में ठगों ने ठगी करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरू कर दिया है. ऑनलाइन दोस्ती के नाम पर आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला यूपी के नोएडा से सामने आया. जहां एक महिला से सोशल मीडिया के जरिए ठगों के एक गिरोह ने पहले दोस्ती की. दोस्ती के बाद महंगे गिफ्ट देने के नाम पर सीमा शुल्क विभाग का अधिकारी बनकर 40 लाख रुपये की ठगी. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए दक्षिण अफ्रीकी तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया. जानकारी अनुसार, गिरोह के सदस्य खुद को अमेरिकी नागरिक बताकर गिफ्ट भेजने का वादा करते थे.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने दिसंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती की. उक्त व्यक्ति ने खुद को अमेरिका के रहने वाला बताया तथा उन्हें कीमती उपहार भेजने का वादा किया.
कैराना में नाहिद की गिरफ्तारी के बाद सपा का प्रत्याशी बदला, अब इन्हें मिला टिकट
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद एक व्यक्ति का फोन आया कि उनका कीमती उपहार आया है, जिसमें हीरे के जेवरात व नकदी आदि रखा है. उक्त व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह सीमाशुल्क विभाग से बोल रहा है. उसने महिला से कहा कि आप कस्टम ड्यूटी अदा कर करके अपना सामान ले लें.
उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने महिला को अपने झांसे में लेकर कस्टम ड्यूटी के नाम पर करीब 40 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना सेक्टर 39 पुलिस ने आज दिल्ली में रह रहे दक्षिण अफ्रीकी मूल के तीन नागरिकों सायला चेक, बासिल ओफोमा, टुयो ईड्रीसा को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे इंस्टाग्राम/ फेसबुक पर अपना नाम बदलकर फर्जी प्रोफाइल बनाकर विभिन्न लोगों से दोस्ती करते हैं, तथा पीड़ित को विश्वास में लेकर विदेश से कीमती उपहार भेजने का झांसा देते हैं. बाद में कस्टम आदि के नाम पर उनसे धोखाधड़ी करते हैं. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने उत्तर प्रदेश में इस तरह की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
अन्य खबरें
कैराना में नाहिद की गिरफ्तारी के बाद सपा का प्रत्याशी बदला, अब इन्हें मिला टिकट
राकेश टिकैत का ऐलान- फिर शुरू होगा आंदोलन, 31 जनवरी को वादाखिलाफी दिवस
UP चुनाव: कैराना से सपा प्रत्याशी और विधायक नाहिद हसन गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल