मेरठ में ऋषभ एकेडमी की प्रिंसिपल गिरफ्तार, सबूतों को मिटाने का आरोप
- मेरठ में ऋषभ एकेडमी के पुराने विवाद के साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में स्कूल की प्रिंसिपल याचना भारद्वाज को पुलिस ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बीते दिनों दस्तावेजों को सील कर दिया था.

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऋषभ एकेडमी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल याचना भारद्वाज का अरेस्ट कर लिया गया है. उनको पुलिस ने पुराने विवाद से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि नवंबर 2020 में सदर बाजार थाने में स्कूल की प्राचार्य याचना भारद्वाज और प्रबंधक रणजीत जैन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ एकेडमी के वर्तमान पबंध समिति के पदाधिकारी डा. संजय कुमार जैन की तहतरीर पर पुलिस ने जांच की थी. जांच के बाद मामले में रुपयों का गबन देखते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद से प्रबंधक रणजीत सिंह और प्रिंसिपल याचना भारद्वाज फरार चल रही थी. बुधवार सुबह सदर बाजार पुलिस ने याचना भारद्वाज को दीवाना पुलिस के पास से अरेस्ट कर लिया है.
मेरठ कॉलिजिएट एसो. के चुनाव में फोटोयुक्त वोटर लिस्ट की उठी मांग
पुलिस ने सबूत मिटाने के आरोप में ऋषभ एकडेमी की प्राचार्य याचना भारद्वार को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि ऋषभ एकेडमी के पुराने विवाद से जुड़े सबूतों को नष्ट किया जा रहा है. जिसके बाद एसएसआई सदर बाजार गौरव राणा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने देखा कि कुछ शिक्षिकाएं दस्तावेज जला रहीं थीं.
नाली के पानी से भरी गली, गंदे पानी से निकल रहे लोग लेकिन प्रशासन को सुध नहीं
जिसके बाद पुलिस ने उनको ऐसा करने से रोका. शिक्षिकाओं ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे प्रिंसिपल याचना भारद्वाज के कहने पर ऐसा किया. जिसके बाद एसएसआई ने दस्तेवाजों को सील कर दिया था. दस्तावेजों को नष्ट करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को ऋषभ एकेडमी की प्रिंसिपल याचिना भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य खबरें
मेरठ: इस इलाके में लगे पलायन के पोस्टर, फैक्ट्री में आने वालों से लोग हैं परेशान
मेरठ में परिजनों के शादी से इनकार पर जहर खाने वाले जोड़े में अब लड़के की भी मौत
मेरठ में प्रेमी जोड़े ने खाया ज़हर, युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ नगर निगम की बैठक में BJP पार्षदों का हंगामा, उखाड़े माइक, बुलानी पड़ी पुलिस