UPPRPB: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल, फायरमैन और जेल वार्डन भर्ती के नतीजे घोषित
- UPPRPB: (UPPRPB) ने जेल वार्डर, फायरमैन और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल रिजल्ट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने जेल वार्डर, फायरमैन और कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in जाकर नतीजे देख सकते हैं. बता दें, कुल 5805 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया गया था.जिसमें 2065 पोस्ट फायरमैन के लिए 3012 पुरुष जेल वार्डन के लिए, 626 महिला जेल वार्डन के लिए और 102 कॉन्स्टेबल (घुडसवार) के पद शामिल हैं.
चेक करें रिजल्ट चेक
यूपीपीआरपीबी की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जाएं.
होम पर आपको 'पुरूषों एवं महिलाओं के लिए जेल वार्डर, फायरमैन (पुरूष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2018 की भर्ती
का चयन परिणाम' लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
इसके बाद दूसरे पेज पर आपको लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप देख सकते हैं.
BPSC की एग्जाम डेट जारी, 24 से 28 जुलाई परीक्षा के लिए पटना में बने सेंटर
UPPRPB के मुताबिक,, 6.83 लाख उम्मीदवारों ने पदों के लिए आवेदन किया था. ये परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित हुई थी. योग्य उम्मीदवारों को इस साल मार्च में शारीरिक परीक्षण (पीईटी / पीएमटी) और डॉक्यूमेंट के लिए बुलाया गया था.
अन्य खबरें
दिल्ली से पौड़ी तक जाम से राहत, मेरठ NH-58 बाईपास चौड़ीकरण की तैयारी
मेरठ रोडवेज सिटी बसों में होगी मासिक पास की सुविधा, हाईस्कूल के छात्रों को खास रियायत
मेरठ: होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, दो कॉलगर्ल रेस्क्यू, दस हिरासत में
मेरठ सर्राफा बाजार में 02 जुलाई को सोना चांदी में आया उछाल, मंडी भाव