बदमाशों का दुस्साहस! मेरठ में एसपी सिटी ऑफिस के सामने एक व्यापारी के अपहरण का कोशिश, घायल

Sumit Rajak, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 3:40 PM IST
  • मेरठ में मनचलो का इतना दुस्साहस बढ़ गया है कि एसपी सिटी दफ्तर के सामने मंगलवार को एक व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की गई. वही शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जहां एक व्यापारी दवा लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी सिटी दफ्तर के सामने वैगन आर कार में सवार दो बदमाशों कार में खींचने की प्रयास करने लगे. व्यापारी खुद को छुड़ाने की प्रयास और हाथापाई में घायल हो गए.
प्रतीकात्मक फोटो

मेरठ. मेरठ में मनचलो का इतना दुस्साहस बढ़ गया है कि एसपी सिटी दफ्तर के सामने मंगलवार को एक व्यापारी का दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की गई. वही शहर में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. घटना मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है. जहां एक व्यापारी मंगलवार सुबह करीब 9 बजे घंटाघर घर के पास जराह की दुकान पर दवा लेने आए थे. दवा लेकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एसपी सिटी दफ्तर के सामने पहुंचे ही थे, तभी वैगन आर कार में सवार दो बदमाशों कार में खींचने की प्रयास करने लगे. इस दौरान व्यापारी  खुद को छुड़ाने प्रयास और हाथापाई में घायल हो गए. 

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में कांच का पुल निवासी नवाब मलिक का  50 वर्षिय पुत्र मकसूद है. वे मंगलवार सुबह अपने घर से घंटाघर घर के पास जराह की दुकान पर दवा लेने आए थे . व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश कार लेकर भाग गया. 

जयंत चौधरी बोले- 2022 में बाबाजी को फ्री कर देंगे, गोरखपुर में बछड़ों संग खेलें

सूचना पाते ही मौके पर पहुंची देहली गेट पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ की. बताया जारहा कि पूरी वारदात  की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहा है. साथ ही व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है. उन्होनें बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कर  ली गई है .जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें