मेरठ: यूपीपीसीएल के चेयरमैन के निर्देश के बाद भी नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन
- कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट विद्युत मजदूर पंचायत ने कहा चेयरमैन के निर्देशों की अवहेलना कर रहे अधिकारी वेतन नहीं मिला तो आंदोलन करने को मजबूर होगा विद्युत मजदूर पंचायत

मेरठ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश के बाद भी बिजली कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते कर्मचारियों को परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. इससे पूरा परिवार संकट में है.
बता दें कि 10 दिन पहले ही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने बिजली कर्मचारियों को वेतन जारी किए जाने का निर्देश दिया था. बावजूद इसके अभी तक पश्चिमी यूपी में कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया जिसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारी कर्ज के बोझ के नीचे दबते चले जा रहे हैं.
कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी है. मजबूरन वह कर्ज लेकर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं.
विद्युत मजदूर पंचायत के जिला सचिव दिलमणि थपलियाल ने कहा कि पावर कारपोरेशन चेयरमैन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
चेयरमैन के निर्देशों का अधिकारी पालन नहीं कर रहे हैं. यदि इसी तरह अधिकारियों का रवैया रहा तो विद्युत मजदूर पंचायत इसके लिए आंदोलन करेगा.
विगत 10 दिन निर्देश जारी किए हुए बीत चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक अधिकारियों ने इस पर कोई पहल नहीं की है.
अन्य खबरें
कानपुर ट्रांसपोर्टर की पहले पिटाई फिर दो लाख की माँग
मेरठ में लेडीज क्लब की पहली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
मेरठ: सॉफ्टवेयर ने जन्माष्टमी के जश्न में डाला खलल तो लोगों ने जमकर काटा बवाल
मेरठ में किसान अधिकार यात्रा निकाल कर कांग्रेस सेवा दल कमिश्नर को सौंपेगा ज्ञापन