राजस्व वसूली में पश्चिमांचल ने बनाया रिकॉर्ड, 1 हजार करोड़ से अधिक की वसूली
- पश्चिमांचल ने पूरे उत्तर प्रदेश में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड बनाया है. एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत एक हजार करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली हुई है.

मेरठ. एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत पश्चिमांचल में राजस्व वसूली का रिकॉर्ड बन गया है. एक हजार करोड़ से अधिक की राजस्व वसूली हुई है. दस लाख 32 हजार 950 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर इस योजना के तहत सरचार्ज छूट का लाभ उठाया है. प्रदेश में राजस्व वसूली के मामले में पश्चिमांचल अव्वल रहा.
एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि पश्चिमांचल के 14 जिलों में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बकायेदार दस लाख 32 हजार 950 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण काराया था और उन्हें शत प्रतिशत सरचार्ज छूट का लाभ मिला.
1 जुलाई से दिल्ली से देहरादून जाना पड़ेगा महंगा, सवाया टोल में होगी वृद्धि
उन्होंने बताया कि पश्चिमांचल के 14 जिलों में पहले 400 करोड़ से लेकर 600 करोड़ तक की राजस्व वसूली होती थी. इस बार 1 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व वसूली हुई. रिकॉर्ड राजस्व वसूली और पश्चिमांचल के अव्वल रहने पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी. मिली जानकारी के अनुसार दक्षिणांचल में करीब सात लाख, मध्यांचल में करीब नौ लाख, पूर्वांचल में भी करीब नौ लाख और केस्को में 11,153 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लिया.
पश्चिमांचल में ओटीएस का विवरण
जोन उपभोक्ताओं ने लाभ लिया राजस्व आय ( करोड़ में)
मेरठ 150201 25910.70
गाजियाबाद 35969 4958.31
बुलंदशहर 139369 20852.42
सहारनपुर 286281 54430.29
नोएडा 25130 5264.00
मुरादाबाद 396273 57982.02
कुल योग 1032950 169397.74
मेरठ सर्राफा बाजार में 14 जून को सोने की चमक घटी चांदी चमकी, सब्जी मंडी थोक रेट
अन्य खबरें
मेरठ में हॉरर किलिंग, कब्र से निकाली गई शाइना की लाश, खुला मौत का राज
मेरठ सर्राफा बाजार में 14 जून को सोने की चमक घटी चांदी चमकी, सब्जी मंडी थोक रेट
मेरठ : अब सोमवार को नहीं रहेगी साप्ताहिक बंदी, संदिग्ध हालत में महिला की मौत