हाईवे पर गोवंश के मिलने से हुआ हंगामा, ग्रामीणों ने किया मेरठ-करनाल मार्ग जाम
- मेरठ: भाईदूज के मौके पर एक बार फिर जिले में काफी हंगामा मच गया. दरअसल, गोकशी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाय दिया, ग्रामीणों को हाईवे पर गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद वह भड़क गए और उन्होंने मेरठ-कर्नाल मार्ग को जाम कर दिया.
_1605617427055_1605617437089.jpg)
मेरठ: भाईदूज के मौके पर एक बार फिर जिले में काफी हंगामा मच गया. दरअसल, गोकशी को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाय दिया, ग्रामीणों को हाईवे पर गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसके बाद वह भड़क गए और उन्होंने मेरठ-कर्नाल मार्ग को जाम कर दिया. बता दें, यह घटना सरूरपुर क्षेत्र के गांव हर्रा के पास की है. जहां पर क्षेत्र में गायों को मारकर सड़क पर फेंकने का मामला सामने आया है.
मेरठ: दीपावली के मौके पर बीजेपी नेता ने की फायरिंग, वीडियो वायरल, केस दर्ज
इस हंगामे की सूचना मिलने पर सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हाइवे पर जाम कर जमकर हंगामा किया. लेकिन जैसे ही पुलिस को हंगामे और गौकशी की खबर मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंच गई और उन्होंने आक्रोषित ग्रामीणों को समझाने का खूब प्रयास किया. लेकिन वहां पर मौजूद ग्रामीण और हिंदू संगठन के लोग गोकशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
बता दें, लोगों को भड़काने के लिए कुछ तत्वों ने रविवार की देर रात गांव हर्रा के पास गायों को मारकर उसके कुछ अवशेष हाइवे पर फेंक दिया. इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को मिली लोगों न हंगामा शुरू कर दिया. नाराज भीड़ ने अफसरों को बुलाने की मांग को लेकर मेरठ-करनाल हाइवे जाम कर दिया. कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर सीओ और अन्य आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उनके सामने भी काफी देर तक हंगामा चलता रहा. अफसरों ने एफआईआर दर्ज करने और सख्त कार्रवाई करने का भरोसा देकर भीड़ को शांत किया और जाम खुलवाया.
अन्य खबरें
मेरठ: कोरोना के आंकड़ों में हुआ इजाफा, 264 नए संक्रमित, दो की हुई मौत
छेड़छाड़ के बाद लड़की को जलाया, मौत होने पर राजनीति गर्म, राहुल-तेजस्वी का हमला