IAS-IPS की ऑनलाइन क्लास हैक करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अरेस्ट
- कई राज्यों में सक्रिय में ऑनलाइन क्लास हैक करने वालों का मेरठ की क्राइम सेल ने भंडा फोड़ दिया है. ये लोग दिल्ली और यूपी में चल रहे संस्थानों की क्लास का वीडियो हैक करते और उसे बेचते और शेयर कर देते थे

मेरठ: शहर की साइबर क्राइम सेल पुलिस ने एक हैकर को हिरासत में लिया है. कोरोना के कारण चल रही ऑनलाइन आईएएस क्लास के वीडियो को हैक कर छात्रों को बेच देता था. आरोपी के विरुद्ध कोचिंग संचालकों ने 16 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी. प्रबंधक ने शिकायत में बताया कि टेलीग्राम पर एक गिरोह सक्रिय है. जो इस काम को अंजाम दे रहा है. उन्होंने बताया है कि वह कोविड के बढ़ते प्रभाव के कारण अभी ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं.
प्रबंधक ने आगे कहा कि इस बात की शिकायत कुछ छात्रों से मिल रही थी. जिसकी बाद उन्होंने सख्त कदम उठाते हुए मेरठ पुलिस में शिकायत की. इसके पहले आईएएस कोचिंग संचालक ने खुद छात्र बनकर इस गैंग से बात की तो उनसे भी रुपए हड़प लिए गए. मेरठ पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच में क्लास हैक करना वाला मुरारीलाल पाया गया, जो हरियाणा के हिसार का रहने वाला है.
मेरठ: ऑनलाइन तय किया था बेटी की शादी का रिश्ता, मिलने पहुंचे तो युवक निकला कंगाल
टेलीग्राम पर उसके जतिन, शुभम बंसल, सौरभ पाल, हरीश आदि नामों से फेक अकाउंट बने हुए हैं. आरोपी गूगल ड्राइव और पेन ड्राइव जैसे साधनों से कक्षाओं के वीडियो बेचने और शेयर करने का काम करता था. पुलिस ने मुरारीलाल के घर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला. मुरालीलाल के बैंक खाते के जरिये पुलिस झांसी निवासी अनुपम श्रीवास्तव उर्फ अनुज वर्मा तक पहुंची. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
ब्रेकअप के बाद भी नहीं माना तो गर्लफ्रेंड ने पिटाई के लिए भेज दिए गुंडे
जांच में पता चला है कि गैंग के कई ठग गोंडा, बस्ती, पटना, दिल्ली और जयपुर में भी सक्रिय हैं. वहीं, एसएसपी अजय साहनी ने इस प्रकरण पर बताया कि आरोपी के विरुद्ध दिल्ली और यूपी के कोचिंग संचालकों ने शिकायत कराई थी. अधिकारी ने साइबर सेल की एक स्पेशल टीम को इस मामले में जांच के लिए लगा दिया. जो दूसरे राज्यों की पुलिस टीम के सहयोग से कार्रवाई करेगी.25 हज़ार का इनामी ठग हिसार के न्यू मॉडल टाउन निवासी मुरारीलाल के खिलाफ धोखाधड़ी, कॉपीराइट एक्ट और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है. उस पर 25 हज़ार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में तेजी के साथ खुले सोना चांदी के भाव, आज का मंडी भाव
महंगाई और अपराध को लेकर सपा करेगी आंदोलन, योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी
4 साल तक रिलेशन के बाद दूसरी लड़की से की शादी, प्रेमिका ने किया हंगामा
मेरठ: जब शादी में जाति बन गई 'दीवार', तो प्रेमिका ने फंदे से लटक दे दी अपनी जान