बेडरूम की लाइट बंद करने पर पत्नी ने पति को खिला दी हवालात की हवा

Swati Gautam, Last updated: Sat, 18th Sep 2021, 1:40 PM IST
  • मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पति ने बेडरूम की लाइट बंद करदी तो पत्नी तो घुस्सा आ गया. दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी. विवाद काफी बढ़ा तो पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी. महिला ने पति के खिलाफ थाने पर तहरीर दी. थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेडरूम की लाइट बंद करने पर पत्नी ने पति को खिला दी हवालात की हवा (फाइल फोटो)

मेरठ. मेरठ जिले के कंकरखेड़ा से एक अजीब मामला सामने आया हैं जहां घर ले बेडरूम की लाइट बंद करने को लेकर पति पत्नी में लड़ाई हो गई. यह विवाद पुलिस तक भी पहुंच गया और पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी. परिवार वालों और पड़ोसियों ने झगड़े को निपटाने की बहुत कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बनी. बताया जा रहा है दोनों के बीच आए दिन आपसी विवाद चलता रहता था. थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर आ गई है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है दोनों को शादी हुए कुछ ही दिन हुए हैं. वहीं पत्नी आठ महीने की गर्भवती भी हैं. परिवार वालों का कहना है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच छोटी-छोटी बात को झगड़े होते ही रहते हैं. कभी-कभी विवाद बढ़ा तो गांव में पंचायत भी बैठाई गई है. इस बार बात पुलिस तक जा पहुंची. पुलिस ने बताया कि दी गई तहरीर पर बताया गया है कि पति पत्नी दोनों बेडरूम में थे जहां पति ने कमरे में आते ही लाइट बंद कर दी.

मेरठ में मृत बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहे पिता, आरोपितों से लगातार मिल रही धमकी

पति के लाइट बंद करने पर पत्नी को घुस्सा आ गया और वापस कमरे की लाइट जला दी. इसके बाद दोनों में भास शुरू हो गई. शोर-शराबे की आवाज सुनकर परिवार वाले दंपति के कमरे की तरफ दौड़े। मामला घर से बाहर सड़क पर आ गया. दंपति एक दूसरे को सड़क पर ही गाली देने लगे. लोगों ने दोनों को काफी शांत कराया लेकिन बात नहीं बनी. पत्नी ने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की शिकायत पर पुलिस पति को हिरासत में लेकर थाने आ गई. महिला ने पति के खिलाफ थाने पर तहरीर दी. थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें