1 जुलाई से दिल्ली से देहरादून जाना पड़ेगा महंगा, सवाया टोल में होगी वृद्धि
- दिल्ली से देहरादून जाने का सफर अब महंगा हो जाएगा. दिल्ली से देहरादून जाने वाले एनएच-58 पर 1 जुलाई से टोल टैक्स में वृद्धि होगी. एनएचएआई मुख्यालय से टोल में संशोधन करने के लिए अनुमति मांगी गई है. मुख्यालय से अनुमति मिलते ही 1 जुलाई से ही टोल में संशोधित दरें लागू कर दी जाएगी.
_1623645614705_1623645619323.jpg)
मेरठ: दिल्ली से देहरादून जाने का सफर अब महंगा हो जाएगा. दिल्ली से देहरादून जाने वाले एनएच-58 पर 1 जुलाई से टोल टैक्स में वृद्धि होगी. हर साल एनएचएआई की परमिशन लेने के बाद सिवाया टोल में संशोधन किया जाता है. पिछले साल कोरोना महामारी के चलते इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया था लेकिन इस साल टोल बढ़ने की संभावनाएं हैं.
एनएचएआई मुख्यालय से टोल में संशोधन करने के लिए अनुमति मांगी गई है. मुख्यालय से अनुमति मिलते ही 1 जुलाई से ही टोल में संशोधित दरें लागू कर दी जाएगी. जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर महंगा होने वाला है. बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी नियमानुसार ही सिवाया टोल की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. टोल में संशोधन के लिए पहले एनएचएआई से अनुमति ली जाती है तभी इसमें बदलाव किए जा सकते हैं.
खुशखबरी: प्रमाणपत्र है तो डीएल के लिए आरटीओ में आकर टेस्ट देने की जरूरत नहीं
वर्तमान समय में टोल की दरें देखी जाए तो कार, जीप, वैन आदि के लिए सामान्य किराया 85 रुपए है और स्थानीय लोगों के लिए 20 रुपए वहीं लोकल वाणिज्य के लिए यह 40 रुपए है. ठीक वैसे ही हल्के वाहनों के लिए सामान्य लोगों को 155 का टोल भरना पढ़ता है स्थानीय लोगों को 20 और लोकल वाणिज्य को 75 का टोल भरना पढ़ता है. ऐसे ही ट्रक व बस का टोल सामान्य लोगों के लिए 310 है स्थानीय लोगों के लिए 20 और लोकल वाणिज्य के लिए 155 है. मल्टोएक्शनल वाहनों के लिए सामान्य लोगों को 500, स्थानीय लोगों को 20 और लोकल वाणिज्य को 250 शुल्क देना होता है.
अन्य खबरें
मेरठ : अब सोमवार को नहीं रहेगी साप्ताहिक बंदी, संदिग्ध हालत में महिला की मौत
मेरठ: रविवार को इन इलाकों में कई घंटे गुल रहेगी बत्ती, बिजली विभाग ने दी जानकारी
दिल्ली-मेरठ हाइवे पर मिला तेंदुए जैसे जानवर का शव, वन विभाग ने बताई फिशिंग कैट
मेरठ के युवा ने गढ़ी कामयाबी की नई इबारत, बत्तख पालन के व्यवसाय से बना लखपति